IND vs ENG Test : पहले टेस्ट में भारतीय टीम को मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया की खूब आलोचना हो रही है। वहीं, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल के टीम इंडिया से बाहर होने के बाद मुश्किलें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हालांकि, भारतीय टीम के सेलेक्टरों ने उनकी रिप्लेसमेंट की भी घोषणा की है जिसमें सौरभ कुमार को भी टीम इंडिया में जगह मिली है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ओली पोप और टॉम हार्टले अपना प्रदर्शन बरकरार रखते हैं को भारत को टेस्ट सीरीज में 0-5 से हार का सामना करना पड़ सकता है।
मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया को दी चेतावनी
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए पनेसर ने कहा कि अगर इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप और स्पिनर टॉम हार्टली ने सीरीज में अपना फॉर्म बनाए रखा, तो इंग्लैंड भारत का सूपड़ा साफ़ कर सकता है। पनेसर ने कहा, ‘अगर ओली पोप और टॉम हार्टले इसी तरह खेलना जारी रखते हैं तो यह व्हाइटवॉश होगा। इंग्लैंड 5-0 से सीरीज अपने नाम करेगा। पोप और हार्टली इसी तरह खेलें तो ऐसा हो सकता है।’
पनेसर ने आगे कहा, ‘ओली पोप ने शानदार पारी खेली, जो हमने लंबे समय बाद किसी बल्लेबाज से देखने को मिली। रोहित शर्मा को इसका अंदाज़ा तक नहीं था। भारत को इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर दबाव बनाने की जरूरत है। अगर विराट कोहली खेल रहे होते तो वह इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों के सामने होते और उनसे कहते ‘अरे, फिर से करो, देखते हैं तुम कितने अच्छे हो’। ये इंग्लैंड की टीम है जो हारने से नहीं डरती, वे हारने से नहीं डरते।’
पहले टेस्ट में टीम इंडिया को मिली शिकस्त
मैच की बात करें तो हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 246 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 436 रन बनाकर 190 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 420 रन बनाए और भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में टीम इंडिया 202 रन पर सिमट गई और मैच हार गई।