Wednesday, October 30, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs ENG Probable Playing-11: विराट कोहली का कट सकता है पत्ता,...

IND vs ENG Probable Playing-11: विराट कोहली का कट सकता है पत्ता, यशस्वी को मिल सकती है जिम्मेदारी

IND vs ENG Probable Playing-11,T20 World Cup 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत को एक बार फिर रोहित शर्मा से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला जमकर गरजा था। उन्होंने 92 रनों की तूफानी पारी खेली थी और मैच में पकड़ बनाया था। हालांकि, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है। मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक वह सिर्फ 66 रन बना पाए हैं। इस स्थिति में यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। उन्हें अब तक प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी! भारत के मैच में ये होंगे अंपायर

विराट कोहली का कट सकता है पत्ता

तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उतरेंगे। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को आना तय है। पांचवें नंबर पर शिवम दुबे को मौका मिल सकता है। हालांकि, उनके स्थान पर रोहित शर्मा किसी और को भी मौका दे सकते हैं। वहीं फिनिशर की भूमिका हार्दिक पांड्या निभाएंगे। गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर जिम्मेदारी होगी।

यशस्वी जायसवाल को नहीं मिला मौका, क्या विराट कोहली करेंगे ओपनिंग? सामने आई बड़ी वजह | T20 World Cup 2024 Virat Kohli to play as opener in T20 WC over Yashasvi Jaiswal

सेमीफाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, फिलिप साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test Day 2 Highlights : दूसरे दिन का खेल खत्म, स्कोर 473/8, 255 रन की हुई बढ़त

- Advertisment -
Most Popular