IND vs BAN 2nd T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला बुधवार, 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। पहला T20 मैच दोनों टीमों के बीच ग्वालियर में खेला गया था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया ने पहला टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में भारत अगर दिल्ली में दूसरा मैच जीतता है तो T20 सीरीज अपने नाम कर लेगा।
सूर्याकुमार यादव के लिए शानदार रहा है ये साल
भारत के लिए इस साल पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन वे इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। उनके बाद सूर्यकुमार यादव ने 2024 में भारत से सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके नाम 12 मैच में 320 रन हैं। सूर्या ने पहले मुकाबले में भी 29 रन की पारी खेली थी। उन्हें संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और हार्दिक पंड्या का भी भरपूर साथ मिला था।
गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह ही टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में भी महज 14 रन देकर 3 विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था। अर्शदीप इस साल 13 मैचों में 27 विकेट ले चुके हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव.
बांग्लादेश टीम: लिटन दास, परवेज हुसैन, नजमुल शांतो, ताहिद हृदय, महमूदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd T20I: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली पहुंची भारतीय टीम, हुआ भव्य स्वागत