Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AUS : राहुल-कोहली की साझेदारी ने टीम इंडिया को बचाया,...

IND vs AUS : राहुल-कोहली की साझेदारी ने टीम इंडिया को बचाया, भारत 6 विकेट से जीता

IND vs AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर विश्व कप 2023 में शानदार आगाज किया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआथ विजयी अंदाज में किया है। इस मैच के सबसे बड़े हीरो रहे केएल राहुल और विराट कोहली जिन्होनें भारतीय टीम को मुश्किल घड़ी से बाहर निकालकर एक शानदार साझेदारी निभाई और टीम इंडिया को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर 201 रन बना लिए। इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने दो अहम अंक हासिल कर लिए हैं। अंक तालिका में टीम इंडिया पांचवें स्थान पर आ गई है। भारत का अगला मैच 11 अक्तूबर को अफगानिस्तान के साथ होगा।

IND vs AUS : राहुल-कोहली की साझेदारी ने टीम इंडिया को बचाया

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बुमराह ने अपने दूसरे ही ओवर में मिचेल मार्श को आउट कर दिया। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद स्मिथ और वॉर्नर ने 69 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला, वॉर्नर ने 41 रन, स्मिथ 46 और लाबुशेन 27 के स्कोर पर आउट हुए।  मैक्सवेल भी 15 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हुए और जल्द ही ग्रीन भी आठ रन के स्कोर पर अश्विन का शिकार बन गए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले। सिराज, हार्दिक और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। दो रन के स्कोर पर तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर अपना खाता तक नहीं खोल सके। इस मैच में भारत की जीत के हीरो लोकेश राहुल और विराट कोहली रहे। हालांकि, दोनों बल्लेबाज शतक से चूक गए। राहुल ने नाबाद 97 और कोहली ने 85 रन की पारी खेली। इसके बाद राहुल ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर मैच खत्म किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने तीन और स्टार्क ने एक विकेट लिया।

World Cup 2023 : भारत का चैंपियन बनने का सपना रह जाएगा अधूरा! Gilchrist ने की भविष्यवाणी

- Advertisment -
Most Popular