Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलT20 World Cup 2024 की तारीख और वेन्यू को लेकर ICC का...

T20 World Cup 2024 की तारीख और वेन्यू को लेकर ICC का बड़ा ऐलान, इन मैदानों पर खेले जाएंगे मैच

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर एक अहम जानकारी सामने आ रही है।  दरअसल, आईसीसी (ICC) ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए कैरेबियाई स्‍थानों की पुष्टि कर दी है। गौरतलब है कि ये टूर्नामेंट वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में होने वाला है। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आयोजन 4 जून से 30 जून तक होगा, जिसमें 20 टीमें हिस्‍सा लेंगी। इसके अलावा टूर्नामेंट में 50 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जाने हैं। हालांकि, 15 टीम पहले ही टी20 विश्वकप 2024 में जगह बना चुकी हैं।

ICC announce venues across Caribbean & USA for Men's T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

अमेरिकी शहर फ्लोरिडा, डल्लास और न्यूयॉर्क में होंगे मैच

नवंबर 2021 में वेस्टइंडीज और अमेरिका को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी मिली थी। ये पहली बार है जब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका कर रहा है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले अमेरिकी शहर फ्लोरिडा, डल्लास और न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे। वहीं, वेस्टइंडीज के स्थानों में एंटीगा और बारबूडा, बारबाडोस, डॉमिनिका, गयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनाडाइन्‍स, त्रिनिदाद एंड टोबागो शामिल हैं।

ICC announce venues across Caribbean & USA for Men's T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

20 टीमों के बीच 50 से अधिक खेले जाएंगे मैच

आपको बता दें कि अगले साल होने वाले 20 टीमें इस विश्व कप में भाग ले रही हैं। इसके लिए टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 की टॉप आठ टीमों को सीधे एंट्री मिली। वहीं, दो मेजबान देशों को सीधे क्वालिफिकेशन मिला है। इसको साथ ही आखिरी टी20 वर्ल्‍ड कप में टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग के आधार पर अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश को एंट्री मिली। आयरलैंड, स्‍कॉटलैंड और पापुआ न्‍यू गिनी ने क्वालीफायर्स के जरिये अपना स्‍थान पक्‍का किया। अब अमेरिका क्‍वालीफायर, एशिया क्‍वालीफायर और अफ्रीका क्‍वालीफायर के जरिये पांच स्‍थानों के लिए टीमें तय होंगी।

World Cup 2023 | Team India : मीडिल ऑर्डर की समस्या बरकरार, क्या तिलक वर्मा खत्म करेंगे ये मसला ?

- Advertisment -
Most Popular