Facebook – Instagram : मंगलवार रात के करीबन 9 बज रहे थे जब फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर अचानक डाउन हो गया| ऐसा होने से लोग परेशान हो उठे और बार – बार अपना इंटरनेट कन्केशन चेक करने लगे| सब परेशान होने लगे ऐसा लगने लगा की उनका अकाउंट ही डिसअप्पेअर हो गया लेकिन फिर पता चला की सिर्फ फेसबुक ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम भी काम नहीं कर रहा है. ऐसे में सब लोग और भी परेशान हो गए | हालाकि, अभी सब ठीक है और फिरसे पहले की तरह ही फेसबुक और इंस्टाग्राम काम कर रहे हैं |
फेसबुक और इंस्टाग्राम के मेटा फाउंडर मार्क ज़ुकरबर्ग ने कहा की हम जानते है की सभी को हमारे सेवाओं में दिकतो का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर फेसबुक से करीबन 5 लाख 50 हजार और वही इंस्टाग्राम से 92 हजार से ज्यादा लोगो ने शिकायत दर्ज की है | मार्क ने कहा की हम लगातार कोशिश कर रहे है| इस समस्या को ठीक करने का न सिर्फ इंडिया से बल्कि और भी कई देश है जहां से शिकायते दर्ज की गई है | इसके बाद करीबन एक घंटे के बाद सब कुछ पहले की तरह ठीक भी हो गया |
ये भी पढ़ें : Ola Krutrim AI : Ola के फाउंडर ने Krutrim को किया लॉन्च, ChatGPT और Gemini को देगा टक्कर
इन सब के बिच ट्विटर के फाउंडर इलॉन मस्क ने तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी| उन्होंने टवीटर पे टवीट करते हुए कहा कि – हम जानते है की आप यहां क्यूँ आए है, कई सारे यूजर ने बहोत से मीम भी शेयर किये | लेकिन इन सब से हम इतना तो समझ ही चुके है की सोशल मीडिया जैसे की इंस्टग्राम , फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म से लोगो का कितना जुड़ाव बन चूका है की अगर फ्यूचर में फिर किसी वजह से ये काम करना बंद कर दिए तो जनता कितनी निराश हो जाएगी| ऐसा कहना गलत नहीं होगा की सोशल मीडिया अब लोगो के डेली लाइफ का एक जरुरी हिसा बन चुका है |