Hrithik Roshan की फिल्म ‘कृष’ के पहले तीन पार्ट्स अपार सफलता के बाद मेकर्स जल्द ही इसके चौथे पार्ट लाने वाले हैं। जिसका ऐलान एक्टर के पिता राकेश रोशन ने खुद किया था। लेकिन अब फिल्म को लेकर एक बड़ी और चौंकाने वाली अपडेट सामने आई है। खबरों के अनुसार ‘कृष’ के अगले पार्ट का निर्देशन अब राकेश रोशन नहीं करेंगे। साथ ही साथ रिपोर्ट्स सामने आ रहे हैं जहां बताया जा रहा है कि फिल्म को बनाने के लिए फंड भी नहीं जुट पाया है।
फिल्म के लिए भारी बजट की जरुरत
दरअसल, एक रिपोर्ट से पता चलता है कि ‘कृष 4’ के लिए भारी बजट की जरूरत है लेकिन इसमें कई सारे रिस्क के कारण कोई भी स्टूडियो या प्रोडक्शन 700 करोड़ इन्वेस्ट करने को तैयार नहीं है। शुरुआत में ऋतिक ने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ आनंद को बतौर प्रोडक्शन पार्टनर फिल्म से जोड़ा था क्योंकि आनंद इस तरह के प्रोजेक्ट पर काम कर चुके थे। हालांकि, मार्वल के बाद की सफलता ने स्टूडियो को फिल्म के प्रोडक्शन को लेकर हिचकिचाहट में डाल दिया है।
राकेश रोशन ने लिया डायरेक्शन से संन्यास
आपको बता दें कि फैंस को इंतजार था कि कृष 4 के डायरेक्शन की बागडोर भी राकेश ही संभालेंगे। लेकिन उन्होंने डायरेक्शन से संन्यास का ऐलान करने के बाद उन्होनें ये साफ कर दिया है कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अगर वो फिल्म को डायरेक्ट करेंगे तो फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी।
ये भी पढ़ें: Krishi Yantrikaran Yojna : जानिए कैसे करें इस योजना के लिए आवेदन, मिलेंगे अनेक फायदे