Ajinkya Rahane: भारतीय टीम का प्रदर्शन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ खास नही रहा है। टीम मुश्किल में है और धीरे-धीरे मैच टीम इंडिया के हाथ से निकलता जा रहा है। अजिंक्ये रहाणे की उंगली की चोट ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है। हालांकि तीसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद रहाणे ने अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया। बता दें कि रहाणे ने पहली पारी मे जबरदस्त बल्लेबाजी किया था। लेकिन उस मैच में उनकी ऊंगली पर चोट लग गई थी जिसके बाद वो मुश्किल मे दिखे थे।
यह भी पढ़ें:Ajinkya Rahane: टीम इंडिया मे वापसी को लेकर रहाणे का बयान, कहा- “मैं अपने अतीत के बारे में….”
रहाणे ने जीता दिल
रहाणे ने बताया कि उन्हें इस चोट से काफी दर्द जरूर हो रहा है, लेकिन इससे उनकी बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने साथ ही कहा कि मैं अपनी बल्लेबाजी से काफी खुश हूं। आज का दिन अच्छा रहा। हमारा लक्ष्य 320-330 रन हासिल करना था, लेकिन कुल मिलाकर हमारा दिन अच्छा गया। सभी ने अच्छी गेंदबाजी की।
आईपीएल 2022 गया था खराब
गौरतलब है कि चोट के बावजूद वह मैदान पर डटें रहे शानदार अर्धशतक भी जड़ा। रहाणे अंगूठे में पट्टी लगाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। रहाणे ने चोट के बावजूद खेलना जारी रखा और टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकाला। उन्होंने आईपीएल फाइनल के बाद कहा था कि उनका बेस्ट प्रदर्शन आना अभी बाकी है। साल 2022 की शुरुआत में जब टेस्ट टीम से बाहर हुए तो वह काफी दबाव में थे। उनका आईपीएल 2022 में भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। रहाणे को कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी टीम से बाहर कर दिया था। फिर धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम मे शामिल किया और उनपर भरोसा भी जताया।
रहाणे के नाम एक खास रिकार्ड शामिल
बता दें कि रहाणे ने 16 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाया है। उन्होंने पिछली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2022 में अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में पांच हजार रन भी पूरे कर लिए। रहाणे ऐसा करने वाले भारत के 13वें बल्लेबाज हैं। मौजूदा टीम में उनके अलावा विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ऐसा कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें:→ WTC 2023: टीम में सेलेक्ट होने के बाद Ajinkya Rahane का रिएक्शन आया सामने, जानें उन्होंने क्या कहा ?