Tuesday, September 17, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीशानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ HONOR Magic 6 Pro, जानें कीमत

शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ HONOR Magic 6 Pro, जानें कीमत

HONOR Magic 6 Pro: HTECH ने भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन HONOR Magic 6 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह भारत में ब्रांड का अब तक का सबसे तगड़ा डिवाइस है। चीन में लॉन्च होने के बाद भारत में इस फोन को लॉन्च कर दिया है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप लगा है, जिससे यह बहुत तेज चलता है। ब्रांड का दावा है कि HONOR Magic 6 Pro कैमरा, सेल्फी, डिस्प्ले, ऑडियो और बैटरी के लिए पांच DXOMARK 2024 गोल्ड लेबल पाने वाला पहला स्मार्टफोन है।

HONOR Magic 6 Pro के फीचर्स

इस फोन में 6.8 इंच OLED 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो 120hz अडैप्टिव डायनेमिक रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसमें डॉल्बी विजन और ऑनर का नैनो क्रिस्टल शील्ड भी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह स्क्रीन को गिरने से बचाता है। इसके अलावा 10.7 मिलियन कलर, डॉल्बी विजन, एचडीआर विविद तकनीक का सपोर्ट मिल जाता है।

परफार्मेंस की बात करें तो इस फोन में क्वाल्कॉम का सबसे अच्छा प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लगा है और इसमें एड्रेनो 750 ग्राफिक्स चिप भी है जो गेम खेलने और वीडियो देखने के लिए बहुत अच्छी है। इसके साथ इस फोन में 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज से लैस कर दिया है।

Honor Magic 6 Pro claims top spot in DxOMark's ultra-premium camera rankings - Gizmochina

HONOR Magic 6 Pro की कीमत | HONOR Magic 6 Pro

कैमरा सेटअप की बात करें तो हॉनर ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 180MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50MP का मेन और 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं, बैटरी बैकअप की बात करें तो Honor Magic 6 Pro में 5600mAh की बैटरी मौजूद है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।

कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में ऑनर के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मैजिक 6 प्रो को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है।डिवाइस के 12जीबी रैम +512जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है। आप इसे 15 अगस्त से अमेजन, दुकानों और हॉनर की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। हॉनर मैजिक 6 प्रो दो रंगों में आता है – काला और हरा।

ये भी पढ़ें: Honor X9b के तमाम फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, देखें यहां

- Advertisment -
Most Popular