Thursday, March 20, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनHoney Singh के कॉन्सर्ट को मिला महाराष्ट्र साइबर सेल का नोटिस, क्या...

Honey Singh के कॉन्सर्ट को मिला महाराष्ट्र साइबर सेल का नोटिस, क्या हुई टिकटों की कालाबाजारी ?

Honey Singh : मशहूर बॉलीवुड सिंगर और रैपर हनी सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके पुराने गाने उनके फैंस आज भी सुनते हैं। हनी सिंह के कॉन्सर्ट में भी भारी भीड़ देखने को मिलती है। हाल ही में हनी सिंह के कॉन्सर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, गायक के कॉन्सर्ट को महाराष्ट्र साइबर सेल का नोटिस मिला है। दरअसल, बताया गया है कि टिकट सैलेर्स पर टिकट खरीदने वालों का नाम न लिखने का आरोप लगा है।

हाल ही में टिकट की कालाबाज़ारी बढ़ी है, जिसके चलते साइबर सेल ने टिकट बेचने वाली एजेंसियों को चेतावनी दी थी, जिसमें एजेंसी को टिकट खरीदने वाले का नाम लिखना होगा। लेकिन फिर भी गायक हनी सिंह के अपकमिंग कॉन्सर्ट की टिकट जोमैटो टिकटिंग ने बिना नाम लिखे बेची हैं, जिसकी वजह से महाराष्ट्र साइबर सेल ने जोमैटो टिकट प्लेटफार्म के खिलाफ नोटिस जारी किया है और जवाब माँगा है।

Honey Singh

कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में भी हुई थी टिकट की कालाबाज़ारी

कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के दौरान कुछ लोग कॉन्सर्ट की टिकट ज्यादा खरीद रहे थे और उसे फिर ज्यादा दाम पर बेच रहे थे। जैसे ही महाराष्ट्र साइबर सेल को इसके बारे में पता चला, तो साइबर सेल ने इस मामले में सख्ती दिखाई। साइबर सेल ने टिकट बेचने वाले प्लेटफॉर्म जैसे कि बुक माय शो और जोमैटो को नसीहत दी कि बड़े कॉन्सर्ट की टिकट पर खरीदने वाले का नाम लिखा होना चाहिए।

All police stations in Mumbai to have dedicated cyber cell from Dec 9 | Local Press Co

कब शुरू होगा हनी सिंह का कॉन्सर्ट ? Honey Singh 

हनी सिंह भारत में अपना ‘मिलियनियर इंडिया टूर’ आयोजित कर रहे हैं। इसके दो शो महाराष्ट्र में होंगे जहां पहला कॉन्सर्ट कल मुंबई में हुआ तो वहीं अब दूसरा कॉन्सर्ट पुणे में 14 मार्च को होगा।

- Advertisment -
Most Popular