Honey Singh : मशहूर बॉलीवुड सिंगर और रैपर हनी सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके पुराने गाने उनके फैंस आज भी सुनते हैं। हनी सिंह के कॉन्सर्ट में भी भारी भीड़ देखने को मिलती है। हाल ही में हनी सिंह के कॉन्सर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, गायक के कॉन्सर्ट को महाराष्ट्र साइबर सेल का नोटिस मिला है। दरअसल, बताया गया है कि टिकट सैलेर्स पर टिकट खरीदने वालों का नाम न लिखने का आरोप लगा है।
हाल ही में टिकट की कालाबाज़ारी बढ़ी है, जिसके चलते साइबर सेल ने टिकट बेचने वाली एजेंसियों को चेतावनी दी थी, जिसमें एजेंसी को टिकट खरीदने वाले का नाम लिखना होगा। लेकिन फिर भी गायक हनी सिंह के अपकमिंग कॉन्सर्ट की टिकट जोमैटो टिकटिंग ने बिना नाम लिखे बेची हैं, जिसकी वजह से महाराष्ट्र साइबर सेल ने जोमैटो टिकट प्लेटफार्म के खिलाफ नोटिस जारी किया है और जवाब माँगा है।
कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में भी हुई थी टिकट की कालाबाज़ारी
कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के दौरान कुछ लोग कॉन्सर्ट की टिकट ज्यादा खरीद रहे थे और उसे फिर ज्यादा दाम पर बेच रहे थे। जैसे ही महाराष्ट्र साइबर सेल को इसके बारे में पता चला, तो साइबर सेल ने इस मामले में सख्ती दिखाई। साइबर सेल ने टिकट बेचने वाले प्लेटफॉर्म जैसे कि बुक माय शो और जोमैटो को नसीहत दी कि बड़े कॉन्सर्ट की टिकट पर खरीदने वाले का नाम लिखा होना चाहिए।
कब शुरू होगा हनी सिंह का कॉन्सर्ट ? Honey Singh
हनी सिंह भारत में अपना ‘मिलियनियर इंडिया टूर’ आयोजित कर रहे हैं। इसके दो शो महाराष्ट्र में होंगे जहां पहला कॉन्सर्ट कल मुंबई में हुआ तो वहीं अब दूसरा कॉन्सर्ट पुणे में 14 मार्च को होगा।