HMPV Virus: चीन में फैले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस अब भारत में दस्तक दे चुका है। दरअसल, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 8 महीने के बच्ची में HMPV वायरस पाया गया है। यह भारत का पहला केस है। गौरतलब है कि शनिवार को हुए भारत सरकार के जॉइंट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक के बाद सरकार ग्रुप ने कहा था कि फ्लू के मौसम को देखते हुए चीन की स्थिति असामान्य नहीं है। यह वायरस खास तौर से बच्चों में देखा जा रहा है।
चीन में कोरोना महामारी जैसी स्थिति
चीन में HMPV वायरस की वजह से एक बार फिर से कोरोना महामारी जैसी स्थिति बन गई है। अब भारत में भी इसकी एंट्री हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची पॉजिटिव आई है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी सरकारी लैब में इसका टेस्ट नहीं किया गया है। मगर एक प्राइवेट हॉस्पिटल से यह रिपोर्ट आई है और इस रिपोर्ट पर संदेह नहीं किया जा सकता है। सरकारी लैब में भी इसका टेस्ट कराया जाएगा।
इस वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) किसी भी अन्य श्वसन वायरस की तरह है जो सर्दी के मौसम में आम सर्दी और फ्लू जैसे लक्षणों का कारण बनता है। एहतियाती उपाय के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने श्वसन संक्रमण से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें के बारे में कुछ जानकारी दी है।
क्या है यह HMPV वायरस?
बता दें कि US सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, HMPV सभी उम्र के लोगों, खासकर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में ऊपरी और निचले श्वसन रोग का कारण बन सकता है। 2001 में इसका पता लगाया गया था और यह श्वसन सिंकिटियल वायरस (RSV) के साथ न्यूमोविरिडे से संबंधित है।
ये भी पढ़ें: Corona Virus Alert : कोरोना के मामलों में एक बार फिर दर्ज हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 24 घंटे में 7 लोगों की गई जान