दो राज्यों के मुख्यमंत्री के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दूसरे पर लगातार वार कर रहे हैं। असम पहुंचे केजरीवाल के मेहमाननवाजी को लेकर दिए गए बयान को लेकर अब हिमंता ने पलटवार किया है। इस दौरान हिमंता ने केजरीवाल की तुलना औरंगजेब से ही कर डाली। असम के मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम मेहमाननवाज हैं, लेकिन जब औरंगजेब असम आया था तो उसका स्वागत नहीं किया गया।
बता दें कि 2 अप्रैल को केजरीवाल असम गए थे। इस दौरान उन्होंने असम की जनता से राज्य में आप की सरकार बनने पर मुफ्त बिजली और नौकरी देने समेत कई बड़े बड़े वादे किए। इस दौरान उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए कहा कि गंदी राजनीति के सिवा और कुछ नहीं किया।
एक-दूसरे से भिड़े केजरीवाल और हिमंता
केजरीवाल आगे बोले कि ऐसा लगता है कि असम के मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता की तरह मेहमाननवाजी नहीं सीखी। आपको बता दें कि केजरीवाल ने ये बात हिमंता के उस बयान को लेकर कही, जिसमें उन्होंने दिल्ली के सीएम पर केस दर्ज कराने की बात कही थी।
दरअसल, केजरीवाल के असम दौरे से पहले हिमंता ने उन्हें चुनौती दी थी कि अगर उन्होंने यहां उनके खिलाफ एक शब्द भी बोला तो वो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा देंगे। हिमंता के अनुसार केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा था कि देश के कई राज्यों में असम के सीएम के खिलाफ मामले दर्ज हैं। इसी पर हिमंता भड़क उठे थे।
केजरीवाल के मेहमाननवाजी वाले बयान को लेकर असम के मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम अपने मेहमानों को भगवान की तरह समझते हैं, लेकिन जब औरंगजेब असमय आया था तो लचित बरफुकन (अहोम साम्राज्य के सेनापति) ने उसका स्वागत नहीं किया था। सरमा आगे बोले कि केजरीवाल जब यहां झूठ बोलने के लिए आए थे तो हम क्यों अतिथि की तरह उनका स्वागत करें। इसके बाद भी हमने सुरक्षा मुहैया कराई। तुम वो भी नहीं करते।
हिमंता ने केजरीवाल को कायर कहा
आगे असम के मुख्यमंत्री ने केजरीवाल को कायर बोलते हुए कहा कि आप केवल विधानसभा की चार दिवारी में ही अपनी वीरता दिखा सकते हैं। यहां उन्होंने मेरे खिलाफ किसी मामले पर बोलने का साहस नहीं दिखाया, क्योंकि विधानसभा में उन्हें नियमों के तहत संरक्षण मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि कृपया हमें अकेला छोड़ दें। हमें आम आदमी होने की जरूरत नहीं है, हम खास आदमी बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की डिग्री मांग रहे थे केजरीवाल, गुजरात HC ने लगा दिया 25 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला
वहीं केजरीवाल के चाय के निमंत्रण पर हिमंता बिस्वा सरमा ने जवाब देते हुए कहा है कि मैं आऊंगा, लेकिन दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ी भी जाऊंगा, जो नर्क के समान हैं। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली में प्रचार किया है, मुझे मालूम है। दिल्ली की तुलना में असम स्वर्ग है।