Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्ली'मेरे खिलाफ एक शब्द भी बोला तो...' रैली से पहले हिमंता बिस्वा...

‘मेरे खिलाफ एक शब्द भी बोला तो…’ रैली से पहले हिमंता बिस्वा सरमा ने केजरीवाल को दी सीधी चेतावनी

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर केजरीवाल ने उन पर झूठे आरोप लगाए तो वो उनके खिलाफ केस कर देंगे। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल असम के दौरे पर आने वाले हैं और वो यहां एक रैली भी करेंगे। इससे पहले हिमंता ने केजरीवाल को चेताया है कि वो उन पर झूठे आरोप न लगाएं।

केजरीवाल पर भड़के हिमंता

आपको बता दें कि हिमंता का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने कहा था कि  असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ देश के अन्य राज्यों में मामले दर्ज हैं। उनके इसी बयान पर आपत्ति जताते हुए हिमंता भड़क उठे हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे खिलाफ क्या देश के किसी हिस्से में केस दर्ज हैं? मैं केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करना चाहता हूं लेकिन वो कायर की तरह विधानसभा में बोल रहे हैं। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि 2 अप्रैल को उन्हें असम आने दें और यह कहने दें कि हिमंता के खिलाफ केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की डिग्री मांग रहे थे केजरीवाल, गुजरात HC ने लगा दिया 25 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला

‘…तो कर दूंगा मानहानि का केस’

हिमंता ने आगे कहा कि अगर केजरीवाल ने मेरे खिलाफ एक भी शब्द बोला कि मैं भ्रष्ट हूं तो अगले ही दिन मैं उनके खिलाफ मानहानि का केस कर दूंगा, जैसा कि मैंने मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी किया था। दरअसल, एक प्रेस वार्ता में सिसोदिया ने हिमंता पर ये आरोप लगा दिए थे कि कोविड के दौरान उन्होंने राज्य में कथित तौर पर अपनी पत्नी की फर्म से महंगे दाम में पीपीई किट खरीदी थी। इन्हीं आरोपों को लेकर हिमंता ने सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का केस किया था।

केजरीवाल पर बरसते हुए असम के सीएम ने आगे ये भी कहा कि उनको किसी के खिलाफ विधानसभा में नहीं बोलना चाहिए, जबकि उन्हें मालूम है कि मैं अपना बचाव करने के लिए वहां मौजूद नहीं रहूंगा। कोई लोगों को गुमराह कर रहा है। पूरे देश में मेरे खिलाफ कही भी केस दर्ज नहीं हैं। केवल कुछ कांग्रेसियों ने मेरे खिलाफ झूठे केस किए हैं।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय पार्टी बनने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी उत्तर पूर्वी राज्यों में भी अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिश कर रही हैं। इसी सिलसिले में केजरीवाल दो अप्रैल को असम के दौरे पर आ रहे हैं, जहां उनके साथ पंजाब के सीएम भवंत मान भी मौजूद रहने वाले हं। वे गुवाहाटी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: “…अंग्रेजों ने भी नहीं की FIR” पोस्टर विवाद को लेकर पीएम मोदी पर बरसे केजरीवाल, पूछा- तबीयत ठीक है?

- Advertisment -
Most Popular