Friday, December 12, 2025
MGU Meghalaya
Homeमनोरंजनबॉलीवुडपहलगाम हमले में पति को खोने वाली Himanshi का Elvish Yadav से...

पहलगाम हमले में पति को खोने वाली Himanshi का Elvish Yadav से है खास कनेक्शन, बोले – ’30 बार की थी कॉल…..’

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में कई निर्दोष पर्यटकों ने अपनी जान गंवा दी थी. इनमें से एक नौसेना अधिकारी विनय नरवाल भी थी. जो हाल ही में शादी के बंधन में बंधे थे और पहलगाम में हनीमून मनाने पहुंचे थे. लेकिन इस हमले में शहीद हो गए. अब एल्विश यादव ने खुलासा किया है कि वो विनय वाइफ हिमांशी को जानते हैं और वो उनकी क्लासमेट थीं।

एल्विश यादव की दोस्ती हैं हिमांशी

दरअसल एल्विश यादव ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में पहलगाम में हुए हमले पर बात की और कहा कि उन्होंने हिमांशी का वीडियो देखा, जिसमें वो वहां की कहानी बता रही थी, तब उन्हें उसका चेहरा जाना-पहचाना लगा. फिर उन्होंने वीडियो दोबारा देखा औऱ हिमांशी को पहचान लिया. शहीद विनय की पत्नी एल्विश के साथ कॉलेज में पढ़ती थी. दोनों अच्छे दोस्त भी थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mamaraazzi (@mamaraazzi)

एक ही कॉलेज में पढ़ते थे दोनों

एल्विश के लिए ये काफी सदमे भरा रहा है कि जिस लड़की का इतना दर्दनाक वीडियो उन्होंने देखा, वो उनकी पुरानी दोस्त है. एल्विश ने अपने व्लॉग में कहा कि हिमांशी हंसराज कॉलेज में इकनॉमिक्स ऑनर्स की स्टूडेंट थीं और वो खुद पास वाली क्लास में पढ़ते थे. उन्होंने बताया कि 2018 में उनकी आखिरी बार बात हुई थी और वे दोनों गुड़गांव से मेट्रो में साथ कॉलेज जाया करते थे. उस समय की यादें ताजा करते हुए एल्विश इमोशनल हो गए. साथ ही उन्होंने इस घटना को लेकर दुख भी जाहिर किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एल्विश यादव ने वीडियो में बताई सच्चाई

एल्विश यादव ने आगे कहा कि, हमारी एक कॉमन फ्रेंड ने हिमांशी को 30 बार कॉल किया था फिर 31वीं बार में उसने फोन उठाया और फोन पर वो बुरी तरह से रो रही थी. हिमांशी ने फोन पर बताया कि जो भी वीडियो वायरल हो रहे हैं वो सब सच है. उनके पति विनय को गोली मार दी गई क्योंकि आतंकवादियों ने उसके हिंदू धर्म की पुष्टि कर ली थी।

Elvish Yadav Birthday: From Early Life to Winning Bigg Boss OTT 2 and  Beyond - News18

इस शो में नजर आ रहे हैं एल्विश यादव

बात करें एल्विश यादव के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों वो कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रहे हैं. शो में उनके साथ रूबीना दिलैक, अंकिता लोखंडे, करण कुंद्रा, अली गोनी समेत कई बड़े सितारे काम कर रहे हैं. बता दें कि एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी भी जीती थी. शो में वो वाइल्ड कार्ड बनकर पहुंचे थे।

- Advertisment -
Most Popular