Friday, October 3, 2025
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्लीDelhi में डीटीसी की बसों में बीड़ी पीने और तंबाकू चबाने वालों...

Delhi में डीटीसी की बसों में बीड़ी पीने और तंबाकू चबाने वालों पर लगाया जा रहा भारी जुर्माना

Delhi : दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी हुई और सत्ता में आने के बाद से ही भाजपा दिल्ली में एक्शन मोड में नजर आ रही है. इसी बीच डीटीसी के कर्मचारी भी एक्शन मोड में दिख रहे है. दरअसल, दिल्ली की डीटीसी बसों में अब गुटखा खाकर थूकने और बीड़ी फूंकने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है.

डीटीसी द्वारा दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को स्वच्छ और सुरक्षित रखने हेतु ये कार्रवाई की जा रही है. बता दे कि डीटीस को इसको लेकर लगातार मिली शिकायत के बाद अब डीटीसी ने गुटखा खाकर थूकने और धुम्रपान करने वालों पर 200 रूपये का जुर्माना लगाया जा रहा है.

Delhi public buses to run with full seating capacity | Latest News India -  Hindustan Times

डीटीसी की बसों में बसों में तंबाकू का सेवन और धूम्रपान वर्जित है और अब नियम तोड़ने वालो पर टिकक चेकिंग स्टॉफ जुर्माना लगा रहे है. दरअसल, अकसर देखा जाता है कि डीटीसी की बसों में कई लोग तंबाकू खाकर थूकथूकर बसों को लाल कर देते है. साथ ही कुछ लोग धुम्रपान करते भी दिख जाते है. ऐसे में अब डीटीसी ऐसे यात्रियों पर सख्ती करते हुए भारी जुर्माना लगा रहा है.

ये भी पढ़ें : Mahila Samman Yojana को मिली दिल्ली कैबिनेट में मंजूरी, रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल भी तैयार

ऐसा करने के पीछे मकसद स्वच्छ और सुरक्षित दिल्ली तथा यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर उठाया जा रहा है. बता दे कि इसको लेकर यात्रियों ने शिकायत की थी जिसको ध्यान में रखकर अब ऐसे यात्रियों पर जुर्माना लगा रहा है जो डीटीसी बसों में तंबाकू, गुटखा का सेवन करते हैं या धुमपान करते हैं. बसों में गुटखा खाने वाले या फिर धुम्रपान लोग अन्य लोगों के लिए बसों में काफी असहज स्थिती उत्पन्न कर देते है.

- Advertisment -
Most Popular