Thursday, January 2, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलHBD Yashpal Sharma : 1983 वर्ल्ड कप के वो धाकड़ बल्लेबाज, जिसने...

HBD Yashpal Sharma : 1983 वर्ल्ड कप के वो धाकड़ बल्लेबाज, जिसने तोड़ा था वेस्टइंडीज का घमंड, आज उनका जन्मदिन

HBD Yashpal Sharma : 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय पूर्व बल्लेबाज यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का आज जन्मदिन है। आज के ही दिन शर्मा ने इस धरती पर कदम रखा था। यशपाल शर्मा वही बल्लेबाज थे जिन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। 1983 में भारत को वर्ल्ड कप जीताने के लिए यशपाल शर्मा का को हमेशा याद किया जाता है। 11 अगस्त को साल 1954 में पंजाब के लुधियाना शहर में उनका जन्म हुआ था। हालांकि 13 जुलाई 2021 को दिल्ली में उनका निधन हो गया था।

HBD Yashpal Sharma : 1983 वर्ल्ड कप के वो धाकड़ बल्लेबाज, जिसने तोड़ा था वेस्टइंडीज का घमंड, आज उनका जन्मदिन
Yashpal Sharma

 

1983 के वर्ल्ड कप में Yashpal Sharma ने खेली थी कुछ शानदार पारियां

यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma Birthday) 1983 के विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उस टूर्नामेंट में उन्होनें कुछ काफी शानदार पारियां खेली थी। विश्व कप में यशपाल ने 8 मैचों में भारत के लिए 240 रन ठोके थे जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। उनका औसत इस दौरान 34 का रहा था। वो टेस्ट टीम में भी भारत का नेतृत्व कर चुके हैं। वो भारत के लिए टेस्ट में भी काफी किफायती पारियां खेले है। टेस्ट में बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 37 टेस्ट मैच खेले और कुल 1606 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर 140 का रहा। उन्होंने टेस्ट करियर में कुल 2 शतक और 9 अर्धशतक भी ठोके।

HBD Yashpal Sharma : 1983 वर्ल्ड कप के वो धाकड़ बल्लेबाज, जिसने तोड़ा था वेस्टइंडीज का घमंड, आज उनका जन्मदिन
Yashpal Sharma

कोच और टीम सेलेक्टर के पदों पर Yashpal Sharma दे चुके हैं अपनी सेवा

वनडे क्रिकेट में उनका औसत उतना कमाल का नहीं रहा है, लेकिन उन्होनें अपनी कुछ बेहतरीन पारियों से फैंस को अपना दिवाना जरुर बनाया है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 42 मैचों में 28.48 के औसत से 883 रन बनाए जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने नवंबर 1983 में ही अपना आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। Yashpal Sharma उत्तर प्रदेश टीम का कोच पद भी संभाला। उन्हें हमेशा 1983 वर्ल्ड कप के हीरो के तौर पर जाना जाएगा। वह दिसंबर 2005 तक सेलेक्टर के पद पर काबिज रहे। बाद में उन्हें 2008 में फिर से यह जिम्मेदारी दी गई थी।

MS Dhoni : सोशल मीडिया पर धोनी के 2012 का जॉब अपॉइंटमेंट लेटर वायरल, सैलरी देखकर फैंस हैरान

- Advertisment -
Most Popular