
Harrdy Sandhu : शादी में स्टेज पर परफॉर्म करने के दौरान मॉलेस्टेशन का शिकार हो चुके है हार्डी संधू, सिंगर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Harrdy Sandhu: म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर हार्डी संधू आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सिंगर की आवाज और उनकी गायिकी के आज करोड़ों लोगों दीवाने हैं। अपनी आवाज के दम पर उन्होंने खूब नाम कमाया है। इन दिनों वे मैडेन इंडिया टूर पर गए हुए हैं। इसी बीच उन्होंने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे एक बार उन्हें मॉलेस्टेशन का दर्द झेलना पड़ा और उस दौरान वे क्या महसूस कर रहे थे।
हार्डी संधू ने किया चौंका देने वाला खुलासा
आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे एक शादी में स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे और तभी एक अधेड़ उम्र की महिला ने उनके साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने कहा- डेढ़ या दो साल पहले एक शादी का फंक्शन था। मेरे सामने, लगभग 30, 40 या 45 साल की एक महिला थी। वह नाच रही थी और मुझसे कह रही थी कि मंच पर मेरे साथ आना चाहती है। हार्डी ने आगे बताया, ‘मैंने उससे कहा, ‘अगर मैं तुम्हें बुलाऊंगा, तो दूसरे लोग भी ऐसा चाहेंगे और यह मुश्किल होगा।
लेकिन वह नहीं मानी और उसने मंच पर आने की जिद की। फिर मैंने हार मान ली और कहा कि आप आ जाओ।’ सिंगर ने फिर बताया कि महिला ने उन्हें गले लगाने के लिए पूछा और उसके लिए भी उन्होंने हामी भर दी। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘उसने मुझे गले लगाया और उसने मेरे कान को चाटा।’
2013 में शुरू हुआ हार्डी का करियर
गौरतलब है कि हार्डी संधू का असल नाम हरदविंदर सिंह संधू है। उन्होंने ‘टकीला शॉट’ गाने से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें साल 2013 में आए गाने ‘सोच’ से असल पहचान मिली। अब उनको इस इंडस्ट्री में 10 साल हो गए हैं और इस दौरान उन्होंने ‘तितलियां वर्गा’, ‘नाह’, ‘बिजली बिजली’ और ‘क्या बात ऐ’ जैसे कई गानों से लोगों को अपना दीवाना बनाया है।