Google Pixel 9a: बहुत जल्द Google Pixel 9a का इंतजार खत्म होने वाला है। Google ने अपने साल के सबसे बड़े मेगा इवेंट I/O 2025 में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाला है। इसी दौरान Pixel 9a को भी पेश कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि Pixel 9a पिछले साल के pixel 8a का अपग्रेड है और इसमें Google Tensor G4 चिपसेट होगा। I/O 2025 की डेट आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दी है।
फोन के संभावित फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.3 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलेगा। चिपसेट की बात करें तो Pixel 9a में Tensor G4 चिपसेट मिलने की संभावना है, जो गेमिंग, AI टास्क और डेली के अन्य कामों को आसान बनाएगा।
वहीं, रैम एवं स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और प्राइवेसी के लिए Titan M2 सिक्योरिटी चिप दी जा सकती है। यह दो स्टोरेज वेरिएंट (128 और 256GB) में उपलब्ध होगा। यह एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा और इसे सात साल के लिए सिक्योरिटी और OS अपडेट मिलेगी।
लगभग $500 हो सकती है फोन की कीमत
बता दें कि Google Pixel 9a के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरूआती कीमत $499 यानी लगभग 43,381 रुपये होगी, जबकि इसके 256GB मॉडल की कीमत $599 यानी की लगभग 52,068 रुपये हो सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। मालूम हो कि Google I/O 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है। इसके लिए कंपनी ने डेडिकेटेड माइक्रो वेबसाइट भी लाइव कर दिया है। गूगल के मुताबिक, यह इवेंट 20 मई को रात करीब 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Google Pixel Smartphones में Android 15 को ऐसे करें डाउनलोड तथा इंस्टॉल