Wednesday, October 30, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनGadar 2: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘गदर 2’ ने रचा इतिहास,...

Gadar 2: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘गदर 2’ ने रचा इतिहास, 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई सनी देओल की फिल्म

Gadar 2: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सनी देओल इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। बीते दिन सनी की फिल्म गदर 2 रिलीज हुई हैं। गदर 2 में एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी खूब धूममचा रही हैं। इसी के साथ  फिल्म को ऑडियंस से भरपूर प्यार मिल रहा है। यहां तक कि इसने साल 2023  की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ और ‘बाहुबली’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चलिए यहां जानते हैं सनी देओल-अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म ने 15 अगस्त यानी अपनी रिलीज के पांचवे दिन यानी मंगलवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

‘Gadar 2’ ने रिलीज के पांचवे दिन किया इतने करोड़ का कारोबार

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा ने फिल्म में अहम रोल प्ले किया है। ये फिल्म 22 साल पहले रिलीज हुई ‘गदर एक प्रेम कथा’ की सीक्वल है। वहीं तारा और सकीना को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए पहले दिन ही सिनेमाघरों में ऑडियंस की खूब भीड़ जुटी। इसी के साथ ‘गदर 2’ ने ओपनिंग डे पर खूब नोट छापे। वहीं फिल्म के पांचवे दिन की कमाई की बात करें तो एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने 15 अगस्त के दिन 55 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन करीब 228 करोड़ हो गया है। ‘गदर 2’ पांच दिन में ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है इसे 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है।

Gadar 2

ये भी पढ़े: Gadar 2 : रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ ने तोड़े कई सारे रिकॉर्ड, किया इतने करोड़ का कारोबार

‘गदर 2’ की कहानी

‘गदर 2’ फिल्म की ये कहानी गदर से आगे बढ़ती है। तारा सिंह और सकीना का बेटा बड़ा हो गया है और हीरो बनना चाहता है। इसी बीच आर्मी को बॉर्डर पर दुश्मनों से भिड़ने के दौरान तारा सिंह की जरूरत पड़ती है और इस लड़ाई में तारा सिंह गायब हो जाता है। सारी कोशिशों के बाद भी जब कई दिनों तक तारा सिंह का पता नहीं लगता तो परिवार को लगता है कि तारा पाकिस्तान में बंद है। ऐसे में उनका बेटा पाकिस्तान पहुंच जाता है और खुद फंस जाता है। इसके बाद फिर अपने बेटे को बचाने के लिए तारा सिंह पाकिस्तान आता है। ऐसे में आप इस फिल्म में देखेंगे कि आखिर तारा सिंह अपने बेटे को पाकिस्तान से बचा कर कैसे वापस लाता है।

- Advertisment -
Most Popular