फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स ने भारत में पहली बार हो रहे मोटोजीपी रेस के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। दरअसल, मोटोजीपी भारत 2023 के आधिकारिक आयोजक फेयरस्ट्रीट नें आज से सामान्य टिकटों की बिक्री शुरु कर दी है। गौरतलब है कि रेस के टिकट की बिक्री प्री-रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए पहले ही शुरू हो चुकी हैं अब से सामान्य टिकट भी मिलने शुरु हो जाएंगे। फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स ने अलग अलग कुल 11 तरह की टिकटों की पेशकश कर रहा है। सबसे किफायती टिकट 800 रुपये से शुरू होता है, मुख्य ग्रैंडस्टैंड टिकटों की कीमत 20,000 रुपये से 30,000 रुपये तक है। और शानदार प्लेटिनम कॉर्पोरेट बॉक्स सीटों की कीमत 40,000 रुपये रखी गई है। यह रेसट्रैक लगभग 5 किलोमीटर लंबा है और इसमें 16 कॉर्नर हैं। इसमें लगभग 1 लाख लोगों बैठकर रेस इवेंट का लुत्फ उठा सकते हैं। इसकी टिकट तीनों दिनों के लिए वैलिड होंगी।
कैसे खरीद सकते हैं टिकट ?
अगर आप भी मोटोजीपी देखने जाना चाहते हैं तो बता दें कि कोई भी व्यक्ति BookMyShow की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉग इन कर MotoGP Bharat 2023 के लिए टिकट बुक कर सकता है। आपको प्राइस रेंज के हिसाब से सीटों की संख्या को चुनना होगा और इसके बाद आपको कुछ बेसिक डिटेल डालनी होगी। डिटेल भरने के बाद आपको पैमेंट के लिए भुगतान करना होगा। बता दें कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट, ग्रेटर नोएडा में 22 सितंबर से 24 सितंबर 2023 तक होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसके लिए पहले टिकट का अनावरण किया था।
कौन कौन से देश ले रहें हैं भाग
मोटो जीपी की मेजबानी करने वाला भारत 31वां देश है। भारत के अलावा पुर्तगाल, अर्जेंटीना, अमेरिका, स्पेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया और कतर जैसे देशों में इसका आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता में 19 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिससे देश में रोजगार के अलावा पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। मालूम हो कि भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और जिस समय यह प्रतियोगिता आयोजित होगी, उसी समय जी-20 के राष्ट्राध्यक्ष नई दिल्ली में उपस्थित होंगे।