Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीOnePlus 11 5G का फर्स्ट लुक आया सामने, देखें कैसी दिखती है...

OnePlus 11 5G का फर्स्ट लुक आया सामने, देखें कैसी दिखती है ये फोन

OnePlus 11 5G : स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस प्रीमियम बजट में फोन लाने के लिए जाना जाता है। कंपनी ने अपने नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। वनप्लस अपने OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की तरह OnePlus 11 5G हैंडसेट को ग्लोबल मार्केट से पहले चीन में लॉन्च करेगा। कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन को लॉन्च किए जाने की तारीखों का खुलासा किया है। वनप्लस के अनुसार चीन में 4 जनवरी 2023 को OnePlus 11 5G मॉडल लॉन्च होगा। इस फोन को भारत और ग्लोबल मार्केट में कंपनी अगले साल 7 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus 11 का पहला लुक आया सामने, कंपनी ने कंफर्म कर दिए ये फीचर्स और डिज़ाइन - oneplus 11 first look out ahead of launch on 10 february these feature and design confirmed – News18 हिंदी

वनप्लस 11 5G का डिजाइन

हाल ही में कंपनी ने इस फोन का एक टीजर जारी किया था जिसमें कई बातें खुलकर सामने आई थी। अब इस फोन की डिटेल्स चीन के TENAA वेबसाइट पर भी लिस्टिंग हैं। TENAA लिस्टिंग और वनप्लस 11 5G की आई अर्ली फोटोज के अनुसार, फोन लेफ्ट साइड होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आएगा। मल्टी-कैमरा सेटअप के साथ फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलने वाला है। इसके साथ अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन राइट साइड पर दिया जाएगा। इसका वॉल्यूम रॉकर लेफ्ट साइड पर होगा।

OnePlus 11 5G Launch Date News in Hindi: हिंदी OnePlus 11 5G Launch Date News, Photos, Videos

OnePlus 11 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले : TENAA लिस्टिंग के अनुसार, वनप्लस 11 5जी में 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 2K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।

रैम एंड स्टोरेज : वनप्लस 11 दो स्टोरेज वेरियंट, 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी की स्टोरेज के साथ आ सकता है।

प्रोसेसर : फोन में सबसे लेटेस्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 (Snapdragon 8 Gen 2) प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा।

भारत से पहले यहां लॉन्च होगा OnePlus 11, फीचर्स का भी हुआ खुलासा, देखें डिटेल्स - Mysmartprice Hindi

कैमरा : वनप्लस 11 के कैमरा सेटअप की बात करें फोन के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, सोनी IMX890 सेंसर के साथ आएगा। सेकेंडरी कैमरा 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

बैटरी : वनप्लस 11 के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी पैक की जाएगी, जो 100 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

 

 

- Advertisment -
Most Popular