Friday, January 10, 2025
MGU Meghalaya
HomeदुनियाElon Musk: ब्रिटिश PM स्टार्मर के पीछे पड़े एलन मस्क, जाएगी सत्ता,...

Elon Musk: ब्रिटिश PM स्टार्मर के पीछे पड़े एलन मस्क, जाएगी सत्ता, बना लिया प्लान

Elon Musk On Keir Starmer: डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीताने के बाद  दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क अब ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर की कुर्सी के पीछे पड़ गए हैं। दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने अपने सहयोगियों के साथ ब्रिटेन में लेबर सरकार को अस्थिर करने और दूसरे राजनीतिक आंदोलनों के लिए समर्थन जुटाने की योजना बनाई है। मस्क का मानना है कि पश्चिमी सभ्यता खतरे में है, और इसके लिए वे ब्रिटेन की वर्तमान सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं।

स्टार्मर की जाएगी कुर्सी

मस्क का इस मामले में अपने सहयोगियों के साथ गुप्त चर्चा होने की जानकारी सामने आई है। इससे पहले भी कई बार मस्क, कीर स्टार्मर से इस्तीफे की मांग कर चुके है। इसके पीछे की वजह पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग को बताया जा रहा है। मस्क का दावा है कि स्टार्मर जब डायरेक्टर ऑफ पब्लिक प्रॉसिक्यूशन थे तब 2008 से 2013 के बीच स्टार्मर गोरी लड़कियों से रेप करने वाले पाकिस्तानी ग्रुमिंग गैंग पर उचित कारवाई न करते हुए गैंग पर मुकदमा चलाने में असफल रहे।

मस्क ने लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि आगामी चुनाव से पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर की कुर्सी कभी भी जा सकती है। एलन मस्क उन्हें पद से हटाने के लिए वह अपना पासा फेंक चुके हैं। अब देखना होगा कि कब सरकार गिरती है। ये भी देखना होगा कि क्या एलन मस्क के आरोपों के बाद भी स्टार्मर अपने पद से इस्तीफा देंगे या नहीं..

ये भी पढ़ें: Elon Mask: अब Grok AI लिखेगा आपकी ट्वीट, प्रीमियम यूजर्स उठा पाएंगे इसका फायदा

- Advertisment -
Most Popular