ED Raids: निवेशकों के करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कल्पतरु ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीमों ने नोएडा, आगरा, मथुरा और फर्रुखाबाद में स्थित 16 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटिया वाली गली निवासी कल्पतरु फाइनेंस कंपनी की पूर्व प्रबंधक के घर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने किसी को भी आसपास फटकने नहीं दिया।
कई ठिकानों की गहन जांच जारी
इस कार्रवाई के तहत आगरा के कमला नगर में मशहूर बिल्डर प्रखर गर्ग के आवास सहित कई अन्य ठिकानों की गहन जांच की गई। वहीं, ईडी ने कल्पतरु ग्रुप के मुख्य संचालक जयकृष्ण राणा (अब दिवंगत) की पत्नी मिथिलेश सिंह के नोएडा स्थित आवास पर भी छापेमारी की है। गौरतलब है कि बुधवार सुबह करीब सात बजे ईडी की टीम ने सुमन शर्मा के घर छापा मारा। ईडी के अधिकारी व कर्मचारी तीन वाहनों से आए थे।
लोगों ने न्यायालय में शिकायतें की थीं
बता दें कि कल्पतरु बंद होने के बाद जमा किया गया पैसा न मिलने पर कई लोगों ने न्यायालय में शिकायतें की थीं। इस दौरान प्रखर गर्ग के आवास से एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और 200 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। अब तक ईडी ने कंपनी की 100 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की संपत्तियों को जब्त किया है, जिनकी मौजूदा बाजार कीमत कई गुना अधिक आंकी जा रही है।
ये भी पढ़ें: ED Raids: बिल्डर प्रखर गर्ग के घर ED की रेड, दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक मुकदमें