Wednesday, November 12, 2025
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीदिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की हीरक जयंती समापन समारोह में वित्त मंत्री...

दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की हीरक जयंती समापन समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल

नई दिल्ली, — दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (DSE) में आज हीरक जयंती समारोह का समापन सत्र आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने की।

WhatsApp Image 2025 11 05 at 9.25.53 AM 1

अपने संबोधन में वित्त मंत्री ने भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास, वित्तीय स्थिरता, और भविष्य की दिशा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने राजकोषीय प्रबंधन, आर्थिक उपलब्धियों, और तकनीक व कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की भूमिका पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने कहा कि भारत ने वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और आज देश का प्रभाव वैश्विक अर्थव्यवस्था में लगातार बढ़ रहा है।  WhatsApp Image 2025 11 05 at 9.25.54 AM 2

कार्यक्रम में छात्रों के लिए एक विशेष संवाद सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री से आर्थिक नीतियों, वित्तीय बाजारों और सार्वजनिक वित्त से जुड़े प्रश्न पूछे। मंत्री ने छात्रों के प्रश्नों की गुणवत्ता की सराहना की और उन्हें 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

समारोह के समापन पर कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम DSE की शैक्षणिक उत्कृष्टता और वैश्विक योगदान का प्रतीक रहा। वित्त मंत्री की उपस्थिति ने इस अवसर को और विशेष बनाया तथा छात्रों और शिक्षकों को संस्थान की गरिमामयी विरासत को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।

- Advertisment -
Most Popular