Saturday, September 13, 2025
MGU Meghalaya
Homeअपराधगुजरात: अस्पताल में डबल मर्डर, बेटी का शव अलमारी में तो, वहीं...

गुजरात: अस्पताल में डबल मर्डर, बेटी का शव अलमारी में तो, वहीं मां मिली बिस्तर के नीचे

देश में मर्डर की घटनाएं आग की तरह बढ़ती नजर आ रही है। पीएम मोदी के जन्म स्थान गुजरात में भी कुछ ऐसी ही घटना  देखने को मिली है। यहां एक निजी अस्पताल में डबल मर्डर से हर तरफ हंगामा मच गया। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई।

 

दरअसल, मामला गुजरात के अहमदाबाद का है। यहां से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही अस्पताल में मां और बेटी दोनों के शव मिले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही हर तरफ हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक बेटी का शव ऑपरेशन थियेटर की अलमारी में मिला और वही मां की लाश अस्पताल के बैड के नीचे से पड़ी मिली है। घटना अहमदाबाद के कागडापीठ पुलिस थाने की सीमा के भीतर भूलाभाई पार्क के पास स्थित निजी अस्पताल की है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के अंदर से बहुत दुर्गंध आ रही थी। जिस पर दुर्गंध का पता लगाने के लिए कर्मचारी ने तलाश शुरू की, वहीं जब एक अलमारी को खोला गया तो सब नजारा देख के हके बके रह गए। दरअसल, अलमारी में लगभग 30 साल की महिला की लाश पड़ी थी।

 

बैड के नीचे मिला एक और शव

मामला यहां खत्म नहीं हुआ, जब घटनास्थल के आस पास जांच की गई तो बैड के नीचे एक और महिला का शव बरामद हुआ। एक ही स्थान पर दो शवों के मिलने पर हर तरफ बात आग की तरह फैल गई। वारदात की पूरी सूचना पुलिस को दि गई। मामले की जांच के लिए स्थानीय थाने का अमला अस्पताल पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को हत्या के आधार पर कार्यवाही को आगे बढ़ा रही है।

- Advertisment -
Most Popular