मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक डॉक्टर ने अपने ड्राइवर की हत्या कर उसके शव को 70 टुकड़ों में काट दिया। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी डॉक्टर ने शव को ठिकाने लगाने के लिए काटे हुए टुकड़ों को तेजाब से भरे एक ड्रम में डाल दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर ने पैसों के लेनदेन के कारण ड्राइवर का गला काटकर उसको मौत के घाट उतार दिया था। ड्राइवर की जघन्य हत्या के मामले में आरोपी डॉक्टर को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
70 टुकड़ों में काटा ड्राइवर का शव
ये सनसनीखेज हत्याकांड मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से सामना आया है। यहां एक डॉक्टर सुनील मंत्री को अपने ड्राइवर के हत्याकांड के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी डॉक्टर सुनील मंत्री ने अपने ही ड्राइवर की गला रेत हत्या कर दी। वारदात को 4 फरवरी 2019 को अंजाम दिया गया था। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने पैसों के लेनदेन के कारण अपने ड्राइवर को मौत के घाट उतार दिया। डॉक्टर पर आरोप है कि हत्या के बाद उसने ड्राइवर के शव को 70 टुकड़ों में काटा और सबूत मिटाने के लिए तेजाब से भरे ड्रम में शवों के टुकड़ो को डाल दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ड्राइवर की हत्या करने से पहले उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिया था। वहीं मृतक की पहचान वीरू नाम से की गई है।
आजीवन कारावास में रहेगा आरोपी डॉक्टर
पुलिस ने बताया कि डॉक्टर ने शव के टुकड़ों को काटकर तेजाब से भरे ड्रम में डाल दिया। जिसके बाद पड़ोसियों को एसिड की दुर्गंध आने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने जांच के दौरान हत्याकांड का पता लगाया। इस केस की चार साल तक सुनवाई चली जिसे कोर्ट ने अब जाकर हल कर दिया है। दरअसल, कोर्ट ने डॉक्टर सुनील मंत्री को हत्या के मामले में दोषी करार कर दिया है और आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।