Rangbhari Ekadashi 2023 : हर वर्ष फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रंगभरी एकादशी का त्यौहार मनाया जाता हैं। इस साल ये पर्व 3 मार्च 2023 को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और विष्णु जी की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। हालांकि इस बार एकादशी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और सौभाग्य शोभन जैसे महायोग का संयोग भी बन रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार एकादशी के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में बहुत जल्दी तरक्की मिलती है। साथ ही आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi 2023) के विशेष उपायों के बारें में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप जीवन में बहुत ज्यादा तरक्की कर सकते है।
रंगभरी एकादशी के उपाय
- रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi 2023) के दिन शुभ संयोग में शिव जी और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करें। इससे आपको मनोवांछित फल मिलेगा।
- धार्मिक मान्यता के अनुसार एकादशी (Rangbhari Ekadashi 2023) के दिन शिव जी के मंत्रों का जप करने से आर्थिक तंगी की समस्या से छुटकारा मिलता है।
- शिव जी की विशेष कृपा पाने के लिए एकादशी के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र और सफेद चंदन अर्पित करें। साथ ही शिव जी को अबीर और गुलाल चढ़ाएं। इस दौरान ओम नमः शिवाय मंत्र का उच्चारण करें।
- कुंडली में ग्रह दोष से छुटकारा पाने के लिए रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi 2023) के दिन शिव चालीसा का पाठ जरूर करें।
जानिए कैसे दूर करें आर्थिक तंगी
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi 2023) के दिन पीपल के वृक्ष पर दूध और जल अर्पित करना चाहिए। साथ ही दीप और धूप जलाएं और शाम के समय पेड़ की परिक्रमा करें। इसके अलावा देवी-देवता और अपने पूर्वजों से सच्ची श्रद्धा से प्राथना करें और उनका आशीर्वाद मांगें। ऐसा करने से आपको कभी भी जीवन में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।