Dev Anand: फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स को लेकर उनके फैंस की दीवानगी तो हमें आए दिन देखने को मिलती है, लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं, किसी स्टार के लिए ऐसी दीवानगी की, जिसमें अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए लड़कियां जान ही गंवा दे? वैसे तो ऐसे डायलॉग फिल्मों में आए दिन सुनने को मिल ही जाते हैं कि, तुम ना मिले तो मैं जान दे दूंगा या दे दूंगी, ऐसा कर दूंगा या ऐसा कर दूंगी, लेकिन रियल लाइफ में भी कोई ऐसा कुछ कर जाए, क्या ऐसा मुमकिन है? हम आज के समय की गारंटी तो नहीं दे सकते, लेकिन हां ऐसा हुआ जरुर है।
Dev Anand के पीछे दीवानी थी लड़कियां
हिंदी सिनेमा का ही एक सुपरस्टार, जिसकी खूबसूरती ऐसी की लड़कियां एक झलक पाने के लिए छत से कूद जाए, जिसके लुक्स से लड़कियों की जान बचाने के लिए उसपर काला कोट पहनने से बैन लगा दिया गया। जी हां हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के बेहतरीन स्टार देव आनंद की। एक्टर ने अपनी एक्टिंग करियर के दौरान एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और इस दौरान बहुत नाम कमाया। देव आनंद को हिंदी सिनेमा के लेजेंड स्टार भी कहा जाता था।
हिंदी सिनेमा के लिजेंड स्टार थे देव आनंद
वह सिर्फ एक कलाकार नहीं बल्कि रियल लाइफ सुपरस्टार थे। उस समय पर लड़कियों में उनके लिए जबरदस्त क्रेज था। वैसे तो सभी ही उनके दीवाने थे, लेकिन लड़कियों में उनके लिए दीवानगी नहीं बल्कि पागलपन था। भले ही देव आनंद का सुपरस्टारडम बहुत लंबा ना चला हो, लेकिन उनके छोटे से करियर में उन्हें लेकर फैंस में जो दीवानगी थी, वो आजतक किसी और को नसीब नहीं हो सकी।
ये भी पढ़े: Rajesh Khanna : जब राजेश खन्ना के अफेयर से तंग आकर घर छोड़कर चली गई थीं डिंपल कपाड़िया, ये एक्ट्रेस थी वजह
फैमिली ने बेचा देव आनंद का आलीशान बंग्ला
उस समय में देव आनंद के पास किसी चीज की कमी नहीं थी। नाम और शौहरत के साथ ही उनके पास एक आलीशान घर भी था, जिसमें वो अपने परिवार संग रहा करते थे। मुंबई के पॉश इलाके जुहू में स्थित उनका ये लैविश घर इतना शानदार था कि जो उसे एक बार देखता अपनी नजरें नहीं हटा पाता था। हालांकि एक्टर के निधन के बाद उनका ये घर खाली पड़ गया। उनके बच्चे और पत्नी बाहर चले गए और अलग-अलग शहरों में बस गए। ऐसे में काफी लंब समय से खाली पड़े देव आनंद के उस बंग्ले को उनके फैमिली ने बेच दिया है।
एक्टिंग के दिनों में जुहू स्थित बंग्ले में रहते थे देव आनंद
देव आनंद ने 1950 में जुहू में घर बनाया था उस समय यहां ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं थी, बल्कि यह हरियाली से घिरा बिल्कुल एकांत स्थान था। अपने एक्टिंग के दिनों से लेकर बाद तक वो अपने परिवार संग यहीं रहा करते थे। हालांकि साल 2011 में देव आनंद का निधन हो गया और तब से यह घर वीरान पड़ा रहा। देव आनंद का बेटा अमेरिका में बस गया, जबकि उनकी पत्नी कल्पना अपनी बेटी देविना के साथ ऊटी में रहती हैं। ऐसे में अब जुहू में स्थित उनका ये बंग्ला एक रियल एस्टेट कंपनी को 400 करोड़ रुपये में बेच दिया गया है।
देव आनंद के बंग्ले को तोड़कर बनाया जाएगा 22 मंजिला इमारत
देव आनंद का बंग्ला आज जिस जगह पर है, वह अब शहर के सबसे प्रमुख क्षेत्रों में से एक है यहां कई मशहूर सेलेब्स और इंडस्ट्रियलिस्ट के आशियाने हैं। यही कारण है कि आज के समय में भी उनके उस बंग्ले की कीमत काफी महंगी लगाई गई है। वहीं इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि दिवंगत एक्टर की फैमिली ने महाराष्ट्र के पनवेल में भी कुछ एडिशन प्रॉपर्टी बेची हैं। बिक्री से मिले रुपयों को एक्टर के परिवार के तीनों सदस्यों के बीच बांटा जाएगा।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि देव आनंद के बंगले को अब तोड़ दिया जाएगा और उसकी जगह पर एक नई 22 मंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि देव आनंद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 40 सालों तक जुहू स्थित आवास में रहे, हालांकि, उनके निधन के बाद, इसमें रहने या इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था।