Delhi CM News: दिल्ली की सीएम आतिशी (CM Atishi) चुनाव से पहले मुश्किल में फंस गईं हैं। दरअसल, आचार संहिता उल्लंघन (Election code of conduct) करने पर उनके खिलाफ FIR दर्ज करायी गई है। चुनाव प्रचार में PWD और दिल्ली सरकार के सरकारी वाहन के इस्तेमाल को लेकर आतिशी के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस थाने में दिल्ली पुलिस ने ये FIR दर्ज की है। शिकायत में कहा गया है कि 7 जनवरी को दिल्ली चुनाव की घोषणा के बाद, पीडब्ल्यूडी के एक सरकारी वाहन से कथित तौर पर आप के चुनाव कार्यालय में चुनाव प्रचार सामग्री पहुंचाई गई।
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर जाहिर की अपनी नाराजगी
मालूम हो कि सीएम आतिशी को आम आदमी पार्टी ने उनकी पुरानी सीट कालकाजी से उम्मीदवार बनाया है। इस कड़ी में आतिशी सोमवार को अपने क्षेत्र में रैली निकाल रही थी। इसी दौरान यह मामला सामने आया है। सीएम आतिशी पर एफआईआर दर्ज होने पर अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट साझा कर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि इनके नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बांटते हैं। फर्जी वोट बनवाते हैं। फिर भी एक एफआईआर तक दर्ज नहीं होती है।
लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ तुरंत एफआईआर हो जाती है। आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है। इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है। मिलकर साफ करना है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों उसी सड़े गले सिस्टम का हिस्सा हैं।
आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग की कार्यवाई
बता दें कि राजधानी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग कार्रवाई कर रहा है। आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक निगम ने 21 करोड़ की वस्तुओं से लेकर ड्रग्स, शराब और नकदी जब्त की है। इसमें नौ करोड़ की नकदी है तो वहीं पांच करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स शामिल है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसीलिए 70 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया भी जारी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP की उम्मीदवार आतिशी इसी के तहत आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
ये भी पढ़ें: Delhi New CM Atishi: आतिशी होंगी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री, सीएम केजरीवाल ने रखा प्रस्ताव