Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ है और दिल्ली की जनता उत्साह के साथ मतदान में भाग ले रही है. इसी बीच साउथ ब्लॉक डिजिटल के एडिटर इन चीफ डॉ. राजन चोपड़ा ने मतदान किया. उन्होंने मतदान के बाद लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मतदान जरूरी है क्योकि इससे हमारा भविष्य तय होता है.
मतदान के बाद डॉ. राजन चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं का उत्साह और पोलिंग स्टेशनों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें ये बताने के लिए काफी है कि दिल्ली में बदलाव होने जा रहा है. लोग परिवर्तन के लिए मतदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग भ्रष्टाचार और अन्य कई मुद्दों को ध्यान में रखकर मतदान कर रहे हैं. दिल्ली के लोग ऐसी सरकार चाहते हैं जो दिल्ली को विकास की ओर ले जाए. जनता झूठे वादे करने वालों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए घर से निकली है.
ये भी पढ़े : Delhi Election 2025: सुबह 11 बजे तक करीब 20 फीसदी मतदान, भाजपा ने की फर्जी वोटिंग की शिकायत
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता काफी समझदार है और इस बार का चुनाव अलग है. जनता ने गली – गली में शराब के ठेकें खोलने वालों को पहचान लिया है और यमुना को साफ कर देने की बात करने वालों के झूठ को को जान लिया है. 10 वर्षों में दिल्ली का क्या हाल हो गया है, ये बताने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में 8 फरवरी को परिवर्तन आ रहा है और दिल्ली का चुनाव इस बार अच्छे – अच्छों के होश उड़ा देगा.