बिहार के बेगूसराय से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सरकारी स्कूल के कमरे में 8वीं की छात्रा की लाश पांखे से लटकी हुई मिली है। यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई जिसपर सैंकड़ों की तदाद में गांव वाले स्कूल में पहुंच गए। लोगों की संख्या इतनी बड़ गई की मामला हाथ से निकलाता चला गया। लोगो का गुस्सा इस कदर था कि उन्होने सभी टीचर को एक कमरे में बंद कर दिया। इलाके में बढ़ती सनसनी को देखकर पुलिस मौके पर घटना स्थल पर पहुँची।
यह सनसनीखेज़ मामला बिहार के बेगूसराय के बीरपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फर हाई स्कूल की है। यहां 8वीं कक्षा की लड़की का शव पंखे पर लटका मिला है। छात्रा का शव विद्यालय के कमरे से मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और सैकड़ों की संख्या में स्कूल में इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। बता दे की आठवीं की छात्रा सोमवार को स्कूल से घर वापस नहीं लौटी थी। तलाशी के दौरान जब स्कूल का कमरा खोला गया तो छात्रा का शव पंखे से लटका मिला। हैरानी की बात ये है कि कमरे में बाहर से ताला लटका हुआ था।
सैकड़ों की संख्या में लोगो ने किया विरोध
स्कूल में बच्ची का शव मिलने की सूचना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगो की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई और विरोध करना शुरू कर दिया। मामला इतना बिगड़ गया की बीरपुर थाने की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। गुस्से से भरे लोगो में इतना आक्रोश था की उन्होनें स्कूल के सभी टीचर को एक कमरे मे बंद कर दिया।
पुलिस के अनुसार छात्र का शव पंखे के साथ जमीन से जुड़ा मिला है। स्थानीय लोगो ने इस घटना को हत्या बताया है। लोगों का स्कूल और प्रशासन पर गहरा विरोध देखने को मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
अंग्रेजी में सुसाइड नोट पर सवाल
जिस कक्षा में छात्रा की लाश मिली वही ब्लैक बोर्ड पर अंग्रेजी में एक सुसाइड नोट भी लिखा मिला है। लेकिन स्थानीय लोगो के मुताबिक मृतक छात्रा को इतनी अच्छी अंग्रेजी नहीं आती थी। इसलिए उनका मानना है कि ये आत्महत्या की बात छात्रा द्वारा नही लिखी गई है।
शव की खोजबीन जारी
बता दे कि स्थानीय लोग वरिष्ठ अधिकारी को पुलिस के सामने बुलाने के साथ ही डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल तीन डीएसपी और आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। पिछले पांच घंटे से लाश कमरे में पड़ी है। वहीं मृतक छात्रा के परिजनों का कहना है कि कल उसे फटकार लगाकर स्कूल भेजा गया, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद उसका शव स्कूल के कमरे में मिला। जिस दुपट्टे से उसने फांसी लगाई थी, उसे छात्रा ने एक दिन पहले ही खरीदा था।
परिजनों पर हत्या का शक
परिजनों का आरोप है कि गार्ड से शाम से सुबह तक कई बार छात्रा के गायब होने के संबंध में पूछा गया, लेकिन उसने कहा कि छात्रा नहीं है। इसके बाद स्कूल के कमरे में ही छात्र का शव मिला। अब भी स्कूल के शिक्षकों और गार्ड को कमरे में बंद रखा गया है। स्कूल के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए हैं।