Sunday, November 3, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनHeeramandi: हीरामंडी सीरीज की डांसर ने किया संजय लीला भंसाली को लेकर...

Heeramandi: हीरामंडी सीरीज की डांसर ने किया संजय लीला भंसाली को लेकर बड़ा खुलासा, 2 मिनट के गाने के लिए लगी 10 दिन की मेहनत

Heeramandi: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने- माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेज सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। संजय की इस सीरीज को लेगों की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘हीरामंडी से फिल्ममेकर ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है।

यह एक पीरियड ड्रामा सीरीज है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोईराला, ऋचा चड्ढा और अदिति राव लीड रोल में नजर आ रही हैं। भंसाली ने सीरीज की कास्ट से लेकर कपड़े तक का चुनाव खुद किया था। सीरीज में अदिति राव हैदरी का गाना ‘ओ सैंया’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह गाना जितना बेहतरीन है, इसे बनाने में उतनी ही मेहनत लगी है। इसके बारे में बैकग्राउंड डांसर अनुष्का गहिलोट ने एक पोस्ट साझा किया है।

gbfgtrgefwwef

अनुष्का गहिलोट ने साझा किया पोस्ट

आपको बता दें कि अनुष्का ने पोस्ट साझा कर बताया कि 2 मिनट के इस गाने के लिए 10 दिन की मेहनत लगी थी। उन्होंने लिखा, ‘इस शो को बनाने में दो साल से अधिक का समय लगा, जिसे लोग एक ही दिन में देखते हैं! और अदिति का गाना जिसे आप दो मिनट में देखते हैं, उसे बनाने में हमें 5 दिन की रिहर्सल और 5 दिन की शूटिंग लगी। हर दिन सुबह जल्दी आना, नाश्ता करना, 2 घंटे तक मेकअप के बाद इस गाने को शूट करना काफी मुश्किल था।’

भंसाली के बारे में बात करते हुए अनुष्का ने कहा,  ‘संजय लीला भंसाली एक प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं, छोटी-छोटी चीजों पर भी पैनी नजर रखते हैं। हमारे दुपट्टे से लेकर हमारी ज्वैलरी और ड्रेस तक को लेकर निर्माता काफी सीरियस थे।’ इसी क्रम में अनुष्का ने एक खास सीन के बारे में बताया, जिसमें भंसाली ने रातोंरात डांसर की ड्रेस बनवाई थी।

अनुष्का ने कहा, ‘परफॉर्मेंस के दौरान मैं फाउंटेन के काफी करीब डांस कर रही थी और इस कारण मेरे घाघरे का रंग उड़ गया। इसे देखते हुए भंसाली ने रातोंरात छह नए घाघरे बनवाए थे। इस दौरान निर्माता ने पूरी शूटिंग रोक दी थी। कुछ घंटों के ब्रेक के बाद इसे फिर से शूट किया गया और अब अदिति की गजगामिनी वॉक काफी वायरल हो रही है।’

frgrgfefew

सीरीज में नजर आ रहें है ये सितारे

गौरतलब है कि हीरामंडी की बात करें तो मौजूदा समय में यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। शो को लोगों और समीक्षकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। संजय लीला भंसाली की मल्टीस्टारर सीरीज ‘हीरामंडी’ में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन समेत कई मशहूर सितारों ने अपनी अदायगी का जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं।

- Advertisment -
Most Popular