Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeशिक्षाCUET PG 2024 Answer Key: आज जारी होंगे CUET PG Exam की...

CUET PG 2024 Answer Key: आज जारी होंगे CUET PG Exam की Answer Key, ऐसे डाउनलोड करें

CUET PG 2024 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए आज सभी विषयों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – पोस्टग्रेजुएट (CUET – PG 2024) प्रोविजनल आंसर-की जारी करने वाली है। सभी छात्र छात्राएं जिन्होनें ये एग्जाम दी है या सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in से आंसर-की की जांच कर सकेंगे। साथ ही उम्मीदवार को 200 रुपये की गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करके आंसर-की को चुनौती देने की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर, पासवर्ड और स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा कोड डालना होगा।

CUET PG 2024 Answer Key: आज जारी होंगे CUET PG Exam की Answer Key, ऐसे डाउनलोड करें

शेड्यूल के अनुसार आज जारी होगा CUET PG 2024 Answer Key

दरअसल, शेड्यूल के मुताबिक CUET PG 2024 Answer Key आज ही जारी होनी है। इसे 04 अप्रैल से उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। इसी को लेकर NTA से यह उम्मीद की की जा रही है कि वह उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों के प्रश्न पत्र और प्रतिक्रिया पत्रक अपलोड करेगा। गौरतलब है कि इस साल हुए पीजी 2024 परीक्षा में कुल 4,62,603 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। टेस्टिंग एजेंसी ने 11 से 28 मार्च तक 262 परीक्षा शहरों में 7,68,414 टेस्ट किए थे जिसके आंसर की आज जारी होंगे।

इस बार परीक्षा में हुए थे अहम बदलाव

बता दें कि सीयूईटी पीजी 2024 की परीक्षा 11 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। ये एंट्रेंस एग्जाम तीन शिफ्ट में आयोजित किए गए थे। इसके अलावा इस बार एक जरुरी बदलाव भी किए गए थे। cuet pg response sheet 2024 परीक्षा को हल करने का समय पहले 2 घंटे (120 मिनट) का था, अब उसे घटाकर 1 घंटा 45 मिनट (105 मिनट) कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : CUET UG 2024 Registration: सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, हाइब्रिड मोड में होगी परीक्षा

- Advertisment -
Most Popular