Saturday, July 27, 2024
HomeभारतCorona Update : देश में दर्ज हुए कोरोना के 405 नए केस,...

Corona Update : देश में दर्ज हुए कोरोना के 405 नए केस, पिछले 24 घंटे में गई 4 लोगों की जान

Corona Cases in India : भारत के ज्यादातर राज्यों में अब कोरोना संक्रमण पर लगाम लग रही है। कई जगहों पर तो मामले न के बराबर दर्ज किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिनों देश में कोरोना (Covid-19) वायरस संक्रमण के 405 नए मामले सामने आए। इसी के साथ कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख 87 हजार 339 हो गई है।

इसके अलावा देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7 हजार 623 से घटकर 7 हजार 104 रह गई है। वहीं, इस दौरान 4 कोविड मरीजों की मौत हुई है। हालांकि, इन 4 लोगों में वो लोग भी शामिल हैं, जिनका नाम कोरोना संक्रमण (Corona Update) से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए राज्य केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़ा था। इसी के साथ कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5 लाख 31 हजार 843 हो गई है।

यह भी पढ़ें- Seasonal illness : गर्मी के चलते बढ़ा डायरिया और डिहाइड्रेशन का खतरा, जानिए बचाव के उपाय

मृत्यु दर पहुंची 1.18 प्रतिशत

आपको बता दें कि देश में अभी भी 7 हजार 104 लोगों का कोरोना वायरस (Corona Update) का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल केसों का 0.02 प्रतिशत है। इसी के साथ मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा देश में अब तक 4 करोड़ 44 लाख 48 हजार 392 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत हो गई है।

220 करोड़ लोगों को लगाए गए टीके

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान भी बहुत तेजी से चल रहा है। इसके तहत अब तक 220 करोड़ 66 लाख 99 हजार 843 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक लगाई जा चुकी हैं।

बीते दिनों का हाल

आपको बता दें कि इससे दो दिन पहले देश में कोरोना (Corona Update) के 782 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इस दौरान 6 कोविड मरीजों की जान गई थी। वहीं, इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 865 नए केस सामने आए थे, जबकि 4 लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामलों में 83 की कमी आई थी।

यह भी पढ़ें- Beat the heat : गर्मी में भी मिलेगा ठंडक का अहसास, अपनाएं ये टिप्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular