कोरोना महामारी (Corona Cases in India) झेलने के बाद अपनी जिंदगी को एक बार फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। लोग एक बार फिर से सामान्य जीवन जीने लगे हैं। लेकिन इस बीच देश में कोरोना एक बार फिर से टेंशन बढ़ाने लगा है। पिछले कुछ समय से देश में कोरोना केस बढ़ते दिखने लगे हैं।
117 दिनों बाद दर्ज किए गए 600 से ज्यादा मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के 618 नए मामले (Corona Cases in India) सामने आए हैं। वहीं इस दौरान पांच लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई। एक दिन में 200 से भी अधिक केस बढ़ गए हैं। बीते दिन देश में कोरोना के 402 नए मामले दर्ज किए गए थे।
देश में ऐसा 117 दिनों के बाद हुआ जब 600 से अधिक कोरोना केस एक दिन में सामने आए। इससे पहले पिछले साल 18 नवंबर को एक दिन में कोरोना के 656 मामले दर्ज किए गए थे। इस समय देश में एक्टिव मरीजों की संख्या ये बढ़कर 4,197 पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: खतरनाक रूप ले रहा है H3N2 वायरस ? अब इस राज्य में हुई एक महिला की मौत
महाराष्ट्र में दोगुने हुए केस
महाराष्ट्र में कोरोना केस एक बार फिर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के नए 155 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन दर्ज किए गए संक्रमणों से दोगुने से भी अधिक थे। वहीं, राज्य में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल दर्ज किए गए सबसे अधिक केस हैं। इससे पहले दिल्ली में 29 दिसंबर को 11 कोरोना केस सामने आए थे।
H3N2 वायरस को लेकर भी डर
केवल कोरोना ही नहीं H3N2 वायरस (H3N2 Virus Cases) भी इस वक्त कहर बरपा रहा है, जिस कारण लोग काफी चिंतित हैं। खबर सामने आई है कि H3N2 के चलते देश में एक और व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है। ये वायरस की वजह से हुई देश में चौथी मौत है। इससे पहले हरियाणा, कर्नाटक और गुजरात के वडोदरा से एक-एक मौत का मामला सामने आ चुका है।
वहीं H3N2 वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया और इससे निपटने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है। इस सिलसिले में बड़ा कदम आगे बढ़ाते हुए पुडुचेरी में 16 से 26 मार्च तक आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Dry Cough Remedies : H3N2 वायरस से ठीक होने के बाद सूखी खांसी से हैं परेशान? तो अपनाकर देखें ये देसी उपाय