Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतलिया जाएगा बदला? अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मानहानि केस करने...

लिया जाएगा बदला? अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मानहानि केस करने की तैयारी में है कांग्रेस, इस टिप्पणी से जुड़ा है मामला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान को लेकर मानहानि केस में बुरे फंसे हैं। गुरुवार को कोर्ट द्वारा उन्हें 2 साल की सजा सुनाई गई। राहुल को सजा होने पर देश की राजनीति में बवाल मच गया है। कांग्रेस और BJP दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं। इस बीच अब कांग्रेस भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में हैं।

जब पीएम ने कांग्रेस नेता की हंसी पर की थी टिप्पणी

दरअसल, राहुल गांधी को सजा मिलने पर कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी भड़क गई हैं और उन्होंने अब पीएम मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है। ये मामला पीएम मोदी की एक टिप्पणी से जुड़ा है, जो उन्होंने 2018 में संसद में की थी।

7 फरवरी 2018 को राज्यसभा में पीएम मोदी भाषण दे रहे थे। इस दौरान विपक्ष की ओर से काफी हंगामा किया जा रहा था। तब कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी राज्यसभा के अध्यक्ष वेंकैया नायडू की एक बात पर जोर-जोर से हंसने लगी थीं। इस पर ही टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था- “सभापति जी, मेरी आपसे प्रार्थना है रेणुका जी को आप कुछ मत कहिए। रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है।”

यह भी पढ़ें: “…अंग्रेजों ने भी नहीं की FIR” पोस्टर विवाद को लेकर पीएम मोदी पर बरसे केजरीवाल, पूछा- तबीयत ठीक है?

राहुल को सजा होने के बाद रेणुका चौधरी ने पीएम मोदी के इसी बयान की एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उनको “शूर्पणरखा” कहा था। कांग्रेस नेता ने अपनी ट्वीट में लिखा- “इस क्लासलेस अहंकारी ने मुझे राज्यसभा में शूर्पणखा कहकर संबोधित किया था। मैं उसके खिलाफ मानहानि का केस करूंगी। अब देखेंगे कि अदालतें कितनी तेजी से एक्शन लेंगी।“

राहुल को 2 साल की जेल की सजा

आपको बता दें कि वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सजा एक तकरीबन चार वर्ष पुराने मामले में हुई है। मामला 2019 लोकसभा चुनाव से जुड़ा है। जब प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने ये कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता हैं? इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा था और ललित मोदी, नीरव मोदी जैसे लोगों के नामों का भी जिक्र किया था। गुजरात के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी उनके इस बयान से आहत हो गए और राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया। इसी बयान को लेकर अब गुरुवार को सूरत कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और राहुल को दोषी करार दिया। मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को दो साल की सजा हुई है। साथ ही साथ राहुल को 30 दिनों की जमानत भी मिल गई और उन्हें उच्च न्यायलय में फैसले के खिलाफ अपील करने की अनुमति दी गई है। राहुल को मिली इसी सजा पर देश में सियासी बवाल मच गया है।

यह भी पढ़ें: “राहुल का अहंकार बड़ा और….” कांग्रेस नेता पर जमकर बरसे JP Nadda, कहा- OBC समाज बदला लेगा…

- Advertisment -
Most Popular