Sunday, April 27, 2025
MGU Meghalaya
Homeराजनीतिकॉमेडियन Kunal Kamra ने महाराष्ट्र डिप्टी CM को बताया गद्दार, कई जगह...

कॉमेडियन Kunal Kamra ने महाराष्ट्र डिप्टी CM को बताया गद्दार, कई जगह तोड़फोड़, FIR दर्ज

Kunal Kamra on Eknath Shinde: कॉमेडियन कुणाल कामरा की महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के ऊपर की गई टिप्पणी से सियासी बवंडर खड़ा हो गया है। बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता यूनिकॉन्टिनेंटल क्लब पहुंचे और यहां तोड़फोड़ की। रिपोर्ट्स की मानें तो कुणाल कामरा ने इसी क्लब में एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। अब एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने जहां कॉमेडियन के खिलाफ माेर्चा खोल दिया है तो वहीं बीजेपी ने भी कुणाल कामरा के चेहरे पर कालिख पाेतने की अपील कर दी है।

गद्दार कह बुरा फंसे Kunal Kamra

दरअसल, कुणाल कामरा ने अपने कार्यक्रम में महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए एकनाथ शिंदे पर कड़ा निशाना साधा है। उन्होंने अपनी कविता के जरिए शिंदे को गद्दार कह दिया है। कामरा के प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट की नाराज़गी बढ़ गई। पार्टी ने विरोध प्रदर्शन भी किया। पार्टी की युवा शाखा, युवा सेना ने कामरा की तस्वीरें जलाईं और उनकी गिरफ़्तारी की मांग की।

वहीं, इस मामले पर विपक्ष की भी प्रतिक्रिया आई है। एनसीपी शरद गुट के नेता रोहित पवार ने परोक्ष रूप से मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कॉमेडियन्स को यह ध्यान रखना चाहिए कि यह 2014 से पहले का समय नहीं है।

Comedian Kunal Kamra called Maharashtra Deputy CM a traitor

कई बार विवादों में पड़ चुके हैं कुणाल 

बता दें कि कुणाल कामरा के नाम कई विवाद जुड़ चुके हैं। साल 2020 में कुणाल कामरा को इंडिगो और स्पाइसजेट समेत 4 एयरलाइन ने बैन कर दिया था। उनपर उस दौरान पत्रकार अर्नब गोस्वामी को मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट में परेशान करने का आरोप लगा था, जिसके बाद इंडिगो ने उपर 6 महीने का बैन लगा दिया था।

ये भी पढ़ें: शिंदे सरकार को लगा झटका, मराठी रैपर राजेश मुंगसे की गिरफ्तारी पर लगी रोक, जानें मामला

- Advertisment -
Most Popular