Thursday, June 19, 2025
MGU Meghalaya
Homeदुनियाचीन में मौत का सिलसिला जारी, सामने आई डराने वाली तस्वीरें

चीन में मौत का सिलसिला जारी, सामने आई डराने वाली तस्वीरें

Corona Back : दो साल पहले चीन समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस से हालत बेकाबू हो गए थे। रोजाना कई लोगों की जान जा रहीं थी। मंजर इतना भयावह हो गया था कि लोग अपनों से मिलने के लिए ही कतरा रहें थे। बहरहाल, अब एक बार फिर चीन में कोरोना तबाही मचा रहा है। समय-समय पर चीन के बेकाबू होते हालत की वीडियो और तस्वीरें सामने आ रहीं हैं। हालांकि, इस बार जो तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, वो अवश्य ही डरावने वाली है।

सामने आया लाशों का खौफनाक वीडियो

चीन के कोरोना वायरस (Corona Back) के हालातों को रिपोर्ट करने वाली जेनिफर ज़ेंग (Inconvenient Truths by Jennifer Zeng) ने अपने ट्विटर हैंडल @jenniferzeng97 से चीन में बेकाबू होते हालत की तस्वीर जारी की है। बीते दिन, जेनिफर ने चीन की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें देखा जा रहा है कि लोग अंतिम संस्कार के लिए अपने परिजनों की लाशे गाड़ियों में लाद कर ले जा रहे हैं।

इसके अलावा लाशों से भरे एक रूम का वीडियो भी ज़ेंग (Inconvenient Truths by Jennifer Zeng) ने शेयर किया हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि, एक रूम में कई सारी लाशे रखी गई है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ये वीडियो 8 जनवरी, ओनिंग प्रांत के एक शवदाह गृह का है। ये वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति ने कहा कि, यहां बहुत सारे शव हैं, जिन्हें अन्य स्थानों पर भेजने की जरूरत है।

बता दें कि कुछ दिन पहले भी चीन के ऐसे कई वीडियो सामने आई थे। चीन में रोजाना कई लोगों (Corona Back) की मौत हो रहीं है। इसी वजह से वहां ऐसे हालात पैदा हो रहें हैं।

1 करोड़ से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

China Corona News

बता दें कि इस समय चीन के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर हेनान प्रांत के 90 % लोग कोरोना (Corona Back) की चपेट में है। चीन की सरकारी वेबसाइट के मुताबिक, पिछले हफ्ते चीन में लगभग 1 करोड़ 20 लाख लोग संक्रमित थे। जबकि कई लोगों की जान भी गई थी।

- Advertisment -
Most Popular