Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीChatGPT Ban: इटली ने चैटबॉट सर्विस पर लगा बैन हटाया, कंपनी के...

ChatGPT Ban: इटली ने चैटबॉट सर्विस पर लगा बैन हटाया, कंपनी के सीईओ ने की पुष्टि

ChatGPT Ban: लोकप्रिय चैटबॉट सर्विस चैटजीपीटी पिछले कई महीनों से चर्चा में बनी हुई है। पिछले महीने ही इटली ने चैटजीपीटी सर्विस को बंद कर दिया था। माइक्रोसॉफ्ट की सपोर्ट वाली AI कंपनी OpenAI ने लांच के बाद से ही काफी सुर्खियां बटोरी। उसे बड़े-बड़े कंपनियों को हिलाकर रख दिया। हालांकि कई देशों ने इसे बैन करना भी शुरू कर दिया। उसे में इटली एक है। दरअसल, यूरोपीय देश ने गलत तरीके यूजर्स का डेटा कलेक्ट करने के लिए इस चैटबॉट को बैन किया है।

ChatGPT के बाद, इटली अंग्रेजी भाषा पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है |

पिछले महीने लगा था बैन

अब खबर आई है कि इस पर से लगा बैन अब हटा दिया गया है। इसकी पुष्टि इटली के डाटा प्रोटेक्शन प्राधिकरण, एजेंसी और कंपनी ने की है। OpenAI द्वारा उठाए गए मुद्दों को संबोधित करने के बाद चैटबॉट को इटली में फिर से सक्रिय कर दिया गया है। ओपनएआई के सीईओ सैमअल्टमैन ने भी चैटजीपीटी की वापसी को लेकर ट्वीट किया है। अल्टमैन ने ट्विटर पर लिखा कि हम एक्साइटेड हैं कि चैटजीपीटी इटली में फिर से उपलब्ध है!

जांच रहेगी जारी

हालांकि इटली के प्राधिकरण ने कहा कि यह लोगों के अधिकारों के संबंध में तकनीकी प्रगति को संयोजित करने के लिए उठाए गए कदमों को पहचानता है और आशा करता है कि कंपनी यूरोपीय डाटा संरक्षण नियमों का पालन करेगी। प्राधिकरण ने कहा कि वह चैटजीपीटी की जांच जारी रखेगी और विशेष कार्य बल के साथ काम करेगी।

- Advertisment -
Most Popular