जयपुर के रेनवाल थाना इलाके में हुए हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, यहां तीन दिन पहले सड़क दुर्घटना में एक युवक की लाश मिली थी। जिसे लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस सड़क दुर्घटना को साजिश बताया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक के छोटे भाई और उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस कारण युवक को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची गई। पुलिस ने इस मामले में देवर भाभी की जोड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले को लेकर जांच पड़ताल जारी है।
देवर भाभी के अवैध प्यार ने ली भाई की जान
ये दिल दहला देने वाली घटना जयपुर के रेनवाल थाना क्षेत्र का है। यहां तीन दिन पहले एक युवक की लाश सड़क दुर्घटना में मिली थी। जिसके बाद घटना को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दि। पुलिस की सूझबूझ से इस दुर्घटना के पीछे की साजिश का खुलासा हो गया। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक के मौसेरे भाई ने जानबूझकर उसकी कार को टक्कर मारी ताकि वह अपना प्रेम प्रसंग बिना परेशानी के चला सके। पुलिस ने आगे बताया कि, मृतक गिरधारीलाल जाट की पत्नी का उसके मौसेरे भाई के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने मिल कर गिरधारीलाल जाट को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची। जिसमें वे कामयाब भी रहे , लेकिन पुलिस की सूझबूझ ने कार दुर्घटना के पीछे की साजिश को भांप लिया। और दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
पुलिस ने बताया कि, यह साजिश किसी और की नहीं बल्कि मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी की थी। वह अपने पति के मौसेरे भाई के प्यार में पागल थी। इस प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर यह साजिश रची थी। पुलिस के मुताबिक बीते शनिवार को रेनवाल थाना इलाके के डूंगरी खुर्द में एक युवक की लहूलुहान हालत में लाश पड़ी मिली थी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं मामले को लेकर मृतक के भाई ने इसे हत्या बताया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कि। पुलिस ने विशेष टीमें बनाकर आरोपी पत्नी कमला उर्फ पूजा, प्रेमी रमेश और सुनील को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने कबूला गुनाह
दरअसल, पुलिस ने गिरधारीलाल की हत्या के मामले में पत्नी कमला उर्फ पूजा, प्रेमी रमेश और सुनील को गिरफ्तार किया गया। उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो सारा सच सामने आ गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रमेश मृतक गिरधारीलाल का मौसेरा भाई है। रमेश का गिरधारीलाल की पत्नी कमला उर्फ पूजा के साथ बीते एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वे दोनों शादी करना चाहते थे। गिरधारीलाल को रास्ते से हटाने के लिए उन्होंने कार से टक्कर मारकर उसकी हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप देने की योजना बनाई। बाद में शव को रेनवाल थाना इलाके में में फेंक दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।