Monday, April 28, 2025
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीRedmi A5 4G: मात्र 7,810 रुपये में घर ले आइए Xiaomi का...

Redmi A5 4G: मात्र 7,810 रुपये में घर ले आइए Xiaomi का यह धाकड़ फोन, उड़ा दिए कईयों की नींद

Redmi A5 4G: Xiaomi ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi A5 4G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खास बात यह है कि यह फोन 7,810 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। हालांकि, इसे Redmi A5 4G फोन अभी बांग्लादेश में पेश हुआ है। इस डिवाइस को भारत में POCO C71 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस बजट फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट की शानदार डिस्प्ले, 5200mAh बैटरी और AI कैमरा दिया गया है।

Redmi A5 4G के स्पेसिफिकेशंस

फोन के फीचर्स की बात करें तो Redmi A5 में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.88 इंच की LCD डिस्प्ले होगी, जिसका HD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं, प्रोसेसर के लिए इस फोन में Unisoc T7250 चिपसेट दिया जाएगा जो मौजूदा Unisoc T616 SoC का रीब्रांडेड वर्जन है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

Redmi A5 4G का कैमरा सेटअप

कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi A5 में AG फ्रॉस्टेड ग्लास बैक और ओवल शेप का कैमरा मॉड्यूल है, जिसके रियर में AI पावर्ड 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। डिवाइस में 5,200mAh की बैटरी होगी जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, फोन के रिटेल पैकेज में 15W का चार्जर शामिल है।

Redmi A5 4G की कीमत

कीमत की बात करें तो Redmi A5 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत BDT 11,000 (लगभग 7,810 रुपये) और 6GB RAM और 128GB वेरिएंट की कीमत BDT 12,999 (लगभग 9,112 रुपये) है। यह कीमतें Redmi A3 (नॉन-प्रो वेरिएंट) के समान ही हैं। फोन चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिनकी झलक पहले ही सामने आ चुकी है।

ये भी पढ़ें: POCO का धाकड़ और सस्ता फोन हुआ टीज, पोको इंडिया के कंट्री हेड ने दी जानकारी

- Advertisment -
Most Popular