Saturday, December 14, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनBigg Boss 17 : मुनव्वर फारुकी के सामने बिग बॉस ने खोली...

Bigg Boss 17 : मुनव्वर फारुकी के सामने बिग बॉस ने खोली अंकिता लोखंडे की पोल, स्टैंडअप कॉनेडियन ने गुस्से में उठाया बड़ा कदम

Bigg Boss 17: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘Bigg Boss 17 इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ हैं। इस सीजन में एंटरटेनमेंट से लेकर जर्नलिज्म, बिजनेस और सोशल मीडिया से जुड़ी हस्तियां शो का हिस्सा बनी हैं। आए दिन शो में खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। वहीं अंकिता लोखंडे भी अपने पती विक्की जैन के साथ शो में नजर आ रही हैं।

दोनों के बीच आए दिन मनमुटाव देखने को मिलता हैं। वहीं शो की शुरुआत में ही अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी की दोस्ती नजर आई है। बिग बॉस भी रोज ही घर में ट्विस्ट लाकर दर्शकों को हैरान कर रहे हैं। एक बार फिर बिग बॉस ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से मुनव्वर और अंकिता के बीच मनमुटाव पैदा होने वाला है।

gfthfthth

मुनव्वर ने खोला अंकिता का राज

आपको बता दें कि बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में देख जा सकता है कि बिग बॉस मुनव्वर को आर्काइव रूम में बुलाते हैं। वो मुनव्वर से कहते सुनाई दे रहे हैं कि- मुनव्वर इस वक्त आप आर्काइव रूम में मौजूद हैं। यहां का आपको सबसे बड़ा फायदा मिलेगा। आज आपको एक ऑडियो क्लिप सुनाउंगा। ये एक ऐसी क्लिप है जिसे ना अब तक दर्शकों ने सुना है ना ही किसी सदस्य ने।

इसके बाद मुनव्वर को अंकिता की एक ऑडियो क्लिप सुनाई जाती है। इस क्लिप को सुनाने के बाद बिग बॉस कहते हैं कि- क्या आपको लगता है ये फीडबैक है। इसके जवाब में मुनव्वर कहते हैं कि – नहीं बिग बॉस ये एक इंफोर्मेशन है। मुझे लगता है कि ये अनफेयर है। ये शो में अलाउड नहीं होना चाहिए। इसके बाद बिग बॉस इसका फैसला मुनव्वर पर छोड़ देते हैं।

hhhfgngfn

घरवालों ने बंद कर दी अंकिता की सर्विसेस

मुनव्वर मोहल्ले में जाकर सभी को अंकिता की ऑडियो क्लिप के बारे में बताते हैं। अंकिता और विक्की जो ट्रीटमेंट मिलता है वो बिग बॉस की टीम की तरफ से नहीं है। इसलिए मेरे लिए वो अनफेयर है। इसके बाद वो अंकिता से पूछते हैं कि जो लोग भी ट्रीटमेंट के लिए आते ही उनके साथ आप कोई बाहर की बात नहीं करती है? अंकिता कहती हैं कि नहीं।

लेकिन मुनव्वर उन्हें बताते हैं कि ऐसा नहीं है और आप झूठ बोल रही हैं। मैंने आपकी ऑडियो सुनी है। इसके बाद मुनव्वर अपना फैसला सुनाते हुए कहते हैं कि मैं विक्की और अंकिता की ये स्पेशल ट्रीटमेंट सर्विस को बंद करना चाहता हूं। ये सुनने के बाद अंकिता फूट-फूटकर रोने लगती हैं और विक्की से कहती हैं कि मैंने कभी भी ऐसा नहीं बोला है। अब अंकिता ने क्या बात की है ये आज के एपिसोड में पता चलेगा।

- Advertisment -
Most Popular