Bigg Boss 18 update: बिग बॉस के घर में अविनाश और ईशा सिंह की केमिस्ट्री काफी शानदार देखने को मिल रही है। उनकी बॉन्डिंग को देखते हुए लोगों का मानना है कि दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा का रिश्ता है। कई लोगों को कहना है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन फिलहाल वह बिग बॉस के घर में ये बताना नहीं चाहते। दोनों का कहना है कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। हालांकि घर में मौजूद अन्य लोग और सलमान खान अक्सर इस मामले उनकी टांग खिचाई करते नजर आते हैं।
बिग बॉस के घर में एक्सपोज हो गए हैं अविनाश मिश्रा
हालांकि, अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। शो में आज अनुराग कश्यप, श्वेता त्रिपाठी, सौरभ चर्तुवेदी समेत कई लोग आने वाले हैं, जो घरवालों से तीखे सवाल पूछेंगे। इस दौरान अविनाश मिश्रा घर में एक्सपोज हो गए हैं। इसकी एक झलक शो से जुड़े लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिल गई है। श्वेता सिंह ने अविनाश से उनकी लव लाइफ पर सवाल पूछा। इस दौरान उन्होंने बातों ही बातों में भाविका शर्मा का जिक्र किया।
हैरानी की बात यह है कि अविनाश ने घर के बाहर उनका रिलेशनशिप होने की खबरों पर साफ इनकार कर दिया। गौरतलब है कि अविनाश के बिग बॉस 18 के घर में प्रवेश करने से पहले अफवाहें थीं कि वह भाविका को डेट कर रहे थे। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की। दोनों को अक्सर साथ में समय बिताते हुए देखा गया था। सोशल मीडिया पर भी इनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं।
भाविका शर्मा भी टीवी इंडस्ट्री की फेमस पर्सनैलिटी हैं
बता दें कि अविनाश मिश्रा की तरह ही भाविका शर्मा भी टीवी इंडस्ट्री की फेमस पर्सनैलिटी हैं। उन्होंने साल 2015 से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ से काफी पॉपुलैरिटी मिली है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। यही नहीं घर के बाहर रहते हुए वह कई बार अविनाश मिश्रा को सपोर्ट कर चुकी हैं और उनके लिए वोट करने की फैंस से अपील कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: विवियन डीसेना ने की सिद्धार्थ शुक्ला से अपनी तुलना, किया शॉकिंग खुलासा