Bigg Boss 18 Finale : बिग बॉस 18 का फिनाले बस एक कदम दूर है | 19 जनवरी को बिग बॉस 18 के विनर का नाम भी घोषित हो जाएगा | पुरे देश की नज़रे इस पल पर टिकी हैं कि आखिर कौन होगा इस सीजन का विनर ! घर में बची 6 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी देखने वाली है विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा , अविनाश मिश्रा , रजत दलाल , चुम दरांग और ईशा सिंह है | फैंस यह जानने के लिए बेसब्र है की इनमें से कौन बिग बॉस की ट्रॉफी घर ले जाएगा |
सूत्रों के मुताबिक विवियन डिसेना को जनता का फुल सपोर्ट मिल रहा है वो वोटिंग में लीड कर रहे है और उसके बाद कौन है ये भी देखिये ;
विवियन – 40 % , रजत दलाल – 36 % , करणवीर मेहरा – 13 % , अविनाश – 5 % , चुम – 4 % , ईशा सिंह- 2 %
इस ग्राफ को पुष्टि नहीं कर सकते है क्यों की फैंस अपने पसिन्दा कंटेस्टेंट को जीताने के लिए वोट कर रहे है | जहाँ विवियन और रजत लीड कर रहे है वही चुम को उनके राज्य से सपोर्ट दिखाया जा रहा है और वही अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी चुम को सपोर्ट कर रहे है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर चुम के लिए पोस्ट करके लोगो से वोट देने के लिए अपील कर रहे है |आप अपने पसिन्दा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए जिओ सिनेमा के जरिए वोट कर सकते है है |
ये भी पढ़ें : Bigg Boss 18: बिग बॉस में टीवी एक्टर को पीछे छोड़ रजत दलाल बने सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट