Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनबॉलीवुडBholaa vs Dasara BO Collection Day 2: दूसरे दिन भोला और दसरा...

Bholaa vs Dasara BO Collection Day 2: दूसरे दिन भोला और दसरा में कौन पड़ा किस पर भारी? जानें दोनों फिल्म का ताजा हाल…

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन अपनी नई फिल्म ‘भोला’ के साथ सिनेमाघरों में वापसी कर चुके हैं। 30 मार्च को ‘भोला’ थिएटर्स में रिलीज हो गई। अजय इस फिल्म में केवल लीड रोल में ही नहीं हैं, बल्कि इसके साथ ही वो भोला के डायरेक्टर भी हैं। हालांकि एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर साउथ बनाम बॉलीवुड के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिल रहा है। दरअसल, 30 मार्च को भोला के साथ साथ साउथ सुपरस्टार नानी की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘दसरा’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी। इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल है, आइए जान लेते हैं…

भोला ने कमाए इतने करोड़

सबसे पहले बात कर लेते हैं अजय देवगन की भोला (Bholaa Box Office Collection) की कर लेते हैं। भोला ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कलेक्शन किया। फिल्म ने 11.20 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला। पहले दिन फिल्म की कमाई ने दहाई का आंकड़ा छू लिया हो, लेकिन ये उम्मीद से थोड़ा कम ही नजर आया। वहीं दूसरे दिन भोला का कलेक्शन बढ़ने की जगह कम ही हो गया। जी हां, दूसरे दिन फिल्म ने मात्र 7.40 करोड़ रुपये की ही कमाई की। दो दिन में फिलहाल भोला ने 18.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़ें: KRK Bholaa Review: ‘भोला’ को लेकर केआरके के बिगड़े बोल, अजय देवगन की फिल्म को बताया ढाई घंटे का टॉर्चर

दूसरे दिन दसरा का भी घटा कलेक्शन

अब बात करते हैं नानी की ‘दसरा’ की। ‘दसरा’ (Dasara Box Office Collection) को रिलीज के पहले दिन ताबड़तोड़ ओपनिंग मिली। फिल्म ने सभी भाषाओं में ओपनिंग डे पर 23.2 करोड़ की धमाकेदार कमाई की। हालांकि फिल्म के दूसरे दिन इसका कलेक्शन भी लुढकता हुआ नजर आया। दूसरे दिन ‘दसरा’ 9.75 करोड़ का बिजनेस कर सकी। ऐसे में फिल्म ने दो दिनों के अंदर 32.95 करोड़ का कलेक्शन किया है।

इससे साफ पता चलता है कि नानी की फिल्म ने अजय की भोला को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन दूसरे दिन दोनों ही फिल्म का कलेक्शन कम होता दिखाई दिया। हालांकि अब वीकेंड आ गया है और शनिवार-रविवार को दोनों फिल्म के कलेक्शन से काफी उम्मीदें हैं। देखने वाली बात होगी कि कौन सी फिल्म वीकेंड पर कैसा प्रदर्शन कर पाती है।

यह भी पढ़ें: Gaslight की शूटिंग के दौरान फिल्म के क्रू को हुआ भूत-प्रेत होने का एहसास, जान बचाकर भागी सारा अली खान

- Advertisment -
Most Popular