Bharat Mobility Global Expo 2025: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार, 17 जनवरी, 2025 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (Bharat Mobility Global Expo 2025) के दूसरे एडिशन का उद्घाटन किया। इसी के साथ भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की आज से शुरूआत हो चुकी है। गौरतलब है कि ये ऑटो एक्सपो 17 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक चलने वाला है। आम लोगों के लिए ऑटो एक्सपो के दरवाजे 19 जनवरी से 22 जनवरी के बीच खुले रहेंगे। इसमें अलग-अलग जगह पर अलग-अलग कारों के मॉडल देखने को मिलेंगे।
देश का सबसे बड़ा ऑटो शो का उद्घाटन
हर साल ऑटो एक्सपो में देश-विदेश के मशहूर वाहन निर्माता हिस्सा लेते हैं और अपने उत्पादों का प्रदर्शन करते हैं। भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में ऑटो एक्सपो, टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक, स्टील इनोवेशन और इंडिया साइकिल शो शामिल हैं। यह प्रदर्शनी तीन प्रमुख स्थानों पर आयोजित की जाएगी। दिल्ली में भारत मंडपम और यशोभूमि, तथा ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट।
इसमें Maruti Suzuki, Tata Motors, Mahindra, Toyota, Kia, BMW, MG Motor, Hero MotoCorp, Mercedes-Benz, TVS Motors, Suzuki, Hyundai, MG Motor और देश में कदम रखने वाला सबसे नया ब्रांड VinFast भी होगा।
जाने वालों के लिए एंट्री बिल्कुल मुफ्त
बता दें कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भाग लेने वालों के लिए एंट्री पूरी तरह मुफ्त रखी गई है। एंट्री के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। विजिटर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको Bharat Mobility Expo 2025 के ऑफिशियल वेबसाइट (www.bharat-mobility.com) पर जाकर ‘विजिटर रजिस्ट्रेशन’ कराना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको ई-मेल पर पास जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: टाटा मोटर्स ने कुल 11 गाड़ियों को किया पेश, Tata Altroz Racer पर टिकी सबकी नजर