Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीऑटोमोबाइलSelf Driving Car: देशी ऑटोनोमस कार देखी आपने ? फीचर्स देख फैन...

Self Driving Car: देशी ऑटोनोमस कार देखी आपने ? फीचर्स देख फैन हो जाएंगे आप

Self Driving Car: ऑटोनोमस कार को लेकर भारतीय स्टार्टअप कंपनी को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, बेंगलुरू स्थित स्टार्टअप कंपनी माइनस जीरो (Minus Zero) ने अपनी पहली जेडपोड (zPod) कार को पेश करके सभी को चौंका दिया। एक समय मे भारत में ऑटोनोमस कार का सपना अभी काफी दूर माना जा रहा था। लेकिन एक स्टार्टअप कंपनी ने भारत की पहली सेल्फ ड्राइविंग कार (India’s first self-driving car) पेश करके बड़ा काम किया है। अब आपको भारत देश मे भी टेस्ला के जैसे देश में जल्द ही ऑटोनॉमस कार सड़कों पर दौड़ती हुई मिलेंगी।

इसका आकार एक टोस्टर के आकार के जैसा है

कंपनी माइनस जीरो (Minus Zero) ने अपनी पहली जेडपोड (zPod) कार को शोकेस किया है, जो ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इसका आकार एक टोस्टर के आकार के जैसा है और ग्लोबल मार्केट की कुछ ऑटोनॉमस गाड़ियों के समान है। इस कार के सेल्फ-ड्राइविंग कैमरा-सेंसर सुइट की मदद से यह सभी तरह की परिस्थितियों और मौसम में अपने-आप ड्राइव कर सकती है।

जेड पॉड (Z Pod) नामक ये कार स्टेज 5 ऑटोनोमस क्षमताओं को पूरा करती है। इसका सीधा मतलब है कि ये कार किसी भी कंडीशन में बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के ड्राइव हो सकती है। इस कार में कंपनी ने स्टीयरिंग ही नहीं दिया है। कार पूरी तरह से हाई रिजॉल्यूशन के कैमरों के एक नेटवर्क पर काम करती है जो कार के चारों तरफ इंस्टॉल किए गए हैं।

Minus Zero
Minus Zero zPod

फिलहाल जेड पॉड का यूज कैंपस ड्राइव के लिए ही

फिलहाल जेड पॉड का यूज कैंपस ड्राइव के लिए किया जा रहा है, जेसे कोई टेक्निकल पार्क, यूनिवर्सिटी कैंपस, कॉर्पोरेट कैंपस या किसी इंस्टीट्यूशन के दायरे में सीमित है।

बता दें कि इसके फाउंडर्स गगनदीप रीहाल और गुरसिमरन कालरा ने चिराता वेंचर्स, स्नो लेपर्ड वेंचर्स, आईआईटी मंडी और ऑटोनोमस व्हीकल इंडस्ट्री के दूसरे एंजल इंवेस्टर्स से लगभग 1.7 मिलियन डॉलर का फंड रेज किया है। माइनस जीरो का मुख्य उद्देश्य ADAS टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए तकनीक को डवलप कर उसे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूस करना है।

- Advertisment -
Most Popular