Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनBade Achhe Lagte Hain 2: ऑफ एयर होने जा रहा है ‘बड़े...

Bade Achhe Lagte Hain 2: ऑफ एयर होने जा रहा है ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’, एक्टर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Bade Achhe Lagte Hain 2: टीवी का मशहूर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ काफी लंबे समय तक दर्शकों का फेवरेट शो बना रहा था। इस शो में राम कपूर और साझी की एक्टिंग पर लोग दिल हार बैठे थे। वहीं एक लंबे लीप के बाद शो का दूसरा सीजन ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ भी शुरू किया गया, जो अभी भी प्रसारित हो रहा है और दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है, लेकिन शो को पहले सीजन जैसी कामयाबी नहीं मिल सकी। ऐसे में अब हाल ही में इस शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल कहा जा रहा है कि जल्द ही ये शो ऑफ एयर होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो का आखिरी एपिसोड 24 मई, 2023 को टेलिकास्ट होगा। इस खबर के आने के बाद शो के एक्टर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

ezgif.com webp to jpg 1

हितेन तेजवानी ने एकता कपूर का किया शुक्रिया

शो के ऑफ एयर होने की खबर पर हितेन तेजवानी ने बात करते हुए कहा कि, ‘बेशक, बुरा लगा। यह किसी को भी अच्छा नहीं लगेगा। काश यह शो लंबा चलता’। वहीं शो के बंद होने के कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, ‘नहीं। हमने ऐसा नहीं किया। यह चीजें हमेशा प्रोड्यूसर और चैनल के बीच होती हैं।’ इसी के साथ एक्टर ने एकता कपूर को इस शो में मौका देने के लिए शुक्रियाअदा किया। एक्टर ने कहा, ‘मैं एकता कपूर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे अच्छा रोल दिया। उन्होंने मुझे हमेशा अच्छा काम दिया है। मैं बालाजी टेलिफिल्स के साथ काम करना बहुत पसंद करता हूं। मैंने अपने सभी को-स्टार्स के साथ सीन्स शूट किए और हम अच्छे दोस्त बन गए।’

2089614628 bade achhe lagte hai 2 niti taylor hiten tejwani 1280 720

नीति टेलर ने कही ये बात

आपको बता दें कि शो में प्राची का किरदार निभा रही एक्ट्रेस नीति टेलर ने इस खबर पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, ‘जब मुझे बताया गया कि हमारे ट्रैक खत्म हो रहे हैं और अब एक नया सीजन होगा तो मैं हैरान रह गई। एक मिनट तक मैं कुछ कह नहीं सकी। मैं मानती हूं कि लीप के बाद शो दर्शकों से जुड़ नहीं पाया, लेकिन यह सिर्फ एक एक्टर की गलती नहीं है। यह पूरी टीम है और शायद स्क्रिप्ट लेवल पर, शो ने काम नहीं किया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular