Ayushmann Kahurrana: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर आयुष्मान खुराना आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। आयुष्मान अपनी फिल्मों के जरिए अक्सर सामाजिक मुद्दों को उठाते नजर आते हैं। एक्टर की एक्टिंग लोगों को बेहद पसंद आती हैं। आयुष्मान ने साल 2012 में फिल्म ‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था।
अपनी पहली ही फिल्म से आयुष्मान खुराना दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाने में कामयाब हुए थे। हाल ही में, एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेता अपने फिल्मी करियर के बारे में कई खुलासे करते नजर आए।
पिता की दी हुई सीख को याद रखके आगे बढ़ रहें है एक्टर
आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना जब भी कोई फिल्म करते हैं तो उस फिल्म की कहानी काफी अलग होती है। जब आयुष्मान से इस विषय में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘देखिए मेरे लिए किसी भी फिल्म में अपने किरदार से भी ज्यादा जरूरी उस फिल्म की कहानी है। अगर कहानी अच्छी होगी तो फिल्म हिट जरूर करेगी।
मेरे पिता ने मुझे समझाया था कि फिल्म चुनते वक्त सबसे पहले उसकी कहानी को पढ़ना और फिर फिल्म साइन करना।’ आयुष्मान आगे बताते है कि, ‘मैं आज भी कोई फिल्म साइन करने जाता हूं तो इस बात का ध्यान रखता हूं कि फिल्म की कहानी ओरिजनल हो। मुझे अगर कहानी पसंद आ जाती है तो मैं फिल्म साइन कर लेता हूं। मेरे लिए फिल्म की स्टोरी ही स्टार है।’
इस फिल्म में नजर आए थे एक्टर
गौरतलब है कि आयुष्मान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की साल 2023 में फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वे ‘पूजा’ के किरदार में नजर आए थे। दर्शकों को उनकी यह फिल्म काफी पसंद आई थी। कम बजट से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। वहीं, उनकी आगामी फिल्मों की बात करें तो अभिनेता ‘बधाई हो 2’ में नजर आने वाले हैं।