Saturday, July 27, 2024
HomeखेलAsia Cup 2023 : मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा से पूछे...

Asia Cup 2023 : मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा से पूछे गए सख्त सवाल, टीम सेलेक्शन पर तोड़ी चुप्पी

Asia Cup 2023 : एशिया कप के शुरु होने में महज कुछ ही घंटो का समय बाकी रह गया है। फैंस को बेसब्री से इस टूर्नामेंट के शुरु होने का इंतजार है। कप्तान रोहित शर्मा के पास भी टीम को तैयार करने का बड़ा मौका है। भारतीय टीम के खिलाड़ी इसके लिए नेट पर जमकर प्रैक्टिस करना भी शुरु कर दिया है। हालांकि, प्लेइंग 11 तैयार करना कप्तान रोहित के लिए आसान नहीं रहने वाला है। टीम के सेलेक्शन को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। इस पर कप्तान रोहित शर्मा से कड़े सवाल भी पूछे गए हैं।

Asia Cup 2023
Rohit Sharma

रोहित शर्मा से पूछे गए कड़े सवाल

Rohit Sharma ने खिलाड़ियों को मौका नहीं दिए जाने को लेकर सवाल किया गया जिसको लेकर रोहित ने जवाब दिया है। उन्होनं कहा, “सर्वश्रेष्ठ संयोजन चुनते हुए ऐसे खिलाड़ी होंगे जो विभिन्न कारणों से टीम में जगह नहीं बना पाएंगे और राहुल द्रविड़ और मैंने खिलाड़ियों को समझाने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है कि वे टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं।“

कप्तान ने आगे कहा, “कभी-कभी मैं उनकी जगह स्वयं को रखने की कोशिश करता हूं। जब मुझे विश्व कप में 2011 में नहीं चुना गया था, यह मेरे लिए दिल तोड़ने वाला पल था और मुझे पता है कि विश्व कप टीम से बाहर होने के बाद कैसा लगता है।“

30 अगस्त से हो रही है टूर्नामेंट की शुरुआत

बता दें कि 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है। भारतीय टीम पाकिस्तान से 2 सितंबर को भिडेगी। कल नेपाल और पाकिस्तान के मैच के बीच टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। इस टीम में कई युवाओं को भी मौका दिया गया है। देखने वाली बात ये है कि जिस तरह से टीम के चयन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं उसको लेकर कप्तान के पास क्या विकल्प सामने उभरकर आते हैं।

Rohit Sharma | CWC 2023 : टी20 में नहीं खेलने की रोहित शर्मा ने बताई वजह, विराट कोहली के भी सवाल पर दिया जवाब

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular